ऑस्ट्रेलियाई संसद में ईसाई महिला ने क्यों पहन लिया बुर्का? हंगामा मचा… फिर दिया चौंकाने वाला बयान ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर
ऑस्ट्रेलियाई संसद में ईसाई महिला ने क्यों पहन लिया बुर्का? हंगामा मचा… फिर दिया चौंकाने वाला बयान ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर

ऑस्ट्रेलियाई संसद में ईसाई महिला ने क्यों पहन लिया बुर्का? हंगामा मचा… फिर दिया चौंकाने वाला बयान ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर। लीन हैनसन बर्कुा को सार्वजनिक स्थानों पर बैन करने की मांग कर रही हैं. अपनी इसी मांग को आगे बढ़ाने के लिए वो संसद में बुर्का पहनकर दाखिल हुईं. हालांकि, उनके बुर्का में संसद में दाखिल होने के बाद संसद का पारा हाई हो गया. मुस्लिम सीनेटरों ने उनकी इस हरकत के बाद उन पर नस्लवाद का आरोप लगाया।
बुर्का पहनकर संसद में प्रोटेस्ट किया
हैनसन संसद में बुर्का और दूसरे चेहरे को ढकने वाले पहनावों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित करने का एक बिल पेश करना चाहती थी. लेकिन, उन्हें यह बिल पेश करने की इजाजत नहीं दी गई. जब उन्हें बिल पेश करने की अनुमति नहीं दी गई इसी के चलते उन्होंने बुर्का पहनकर संसद में प्रोटेस्ट किया.
ग्रीन्स पार्टी की मुस्लिम सीनेटर महरीन फारूखी भड़क
हैनसन की इस हरकत के बाद न्यू साउथ वेल्स राज्य की ग्रीन्स पार्टी की मुस्लिम सीनेटर महरीन फारूखी भड़क गईं. उन्होंने कहा, “यह एक नस्लभेदी सीनेटर है, जो खुला नस्लवाद दिखा रही है.”
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की स्वतंत्र मुस्लिम सीनेटर फातिमा पेमन ने इस हरकत को “शर्मनाक” बताया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की मध्यम-वामपंथी लेबर सरकार की सीनेट नेता पैनी वोंग और विपक्षी गठबंधन की उप-सीनेट नेता ऐन रस्टन — दोनों ने ही हैनसन की कार्रवाई की निंदा की। ऑस्ट्रेलियाई संसद में ईसाई महिला ने क्यों पहन लिया बुर्का? हंगामा मचा… फिर दिया चौंकाने वाला बयान ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर
वोंग ने कहा कि यह “ऑस्ट्रेलियाई सीनेट की किसी सदस्य का योग्य व्यवहार नहीं है” और हैनसन को बुर्का न उतारने पर निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. हैनसन ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सीनेट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
सीनेट की ओर से खारिज किए जाने के विरोध
बाद में फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में हैनसन ने कहा कि उनकी यह कार्रवाई उनके प्रस्तावित विधेयक को सीनेट की ओर से खारिज किए जाने के विरोध में थी।
उन्होंने बयान में कहा, “अगर संसद इसे प्रतिबंधित नहीं करेगी, तो मैं इस दमनकारी, उग्रवादी, गैर-धार्मिक सिर ढकने वाले इस लिबास को संसद में पहनकर दिखाऊंगी, जो हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और महिलाओं के साथ बुरे व्यवहार को बढ़ावा देता है — ताकि हर ऑस्ट्रेलियाई जान सके कि क्या दांव पर लगा है।
तो बुर्का पर प्रतिबंध लगाएं
उन्होंने आगे कहा, “अगर उन्हें नहीं पसंद की मैं यह पहनूं, तो बुर्का पर प्रतिबंध लगाएं.”
1990 के दशक में सुर्खियों में आई थीं
क्वींसलैंड की सीनेटर पॉलीन हैनसन पहली बार 1990 के दशक में सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एशिया से आने वाले आव्रजन और शरणार्थियों का जोरदार विरोध किया. अपने संसदीय करियर के दौरान वो इस्लामी पहनावे के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाती रही हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब हैनसन ने संसद में बुर्का पहनकर इसको प्रतिबंध करने की मांग की है. इससे पहले भी साल 2017 में उन्होंने ऐसी ही मांग की थी. हैनसन की वन नेशन पार्टी के पास सीनेट में चार सीटें हैं।







