FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

गुंडा कौन है?-ग्वालियर में निर्वस्त्र कर दो लोगों को उल्टा लिटाकर की पि‍टाई फि‍र पूछा…..

गुंडा कौन है?-ग्वालियर में निर्वस्त्र कर दो लोग उल्टा लिटाकर की पि‍टाई फि‍र पूछा.....

गुंडा कौन है?-ग्वालियर में निर्वस्त्र कर दो लोग उल्टा लिटाकर की पि‍टाई फि‍र पूछा…..।ग्वालियर में गुंडागर्दी की पराकाष्ठा का वीडियो सामने आया है। जिसने ग्वालियर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में जमीन पर दो लोगों को उल्टा लिटाने के बाद एक गुंडा बेल्टों से बेरहमी से पीट रहा है। ग्वालियर में गुंडागर्दी की पराकाष्ठा का वीडियो सामने आया है।

जिसने ग्वालियर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में जमीन पर दो लोगों को उल्टा लिटाने के बाद एक गुंडा बेल्टों से बेरहमी से पीट रहा है। गुंडे ने इतना पीटा कि इनकी खाल से मांस तक निकलने लगा। पीट और इससे निचले हिस्से पर बेल्ट से पीटने के निशान हैं। मारपीट करने वाले का नाम सतीश यादव बताया जा रहा है, जो ग्वालियर का आदतन अपराधी है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फिलहाल यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि यह वीडियो पुराना है और अब तक थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। बड़ा सवाल है, इस तरह के मामले में वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है। जबकि पूर्व में गोलीबारी से लेकर इस तरह मारपीट के अन्य वीडियो सामने आने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर आरोपितों को जेल भिजवाया।

ग्वालियर के गिजौर्रा क्षेत्र का बताया गया है वीडियो
वीडियो ग्वालियर के गिजौर्रा क्षेत्र का बताया गया है। यहां रेत की खदान के संचालन को लेकर विवाद है। यह बातचीत मारपीट करने वाले और पिटने वालों के बीच में हो रही है। मारपीट करने वाला बेल्ट से पीटते हुए बार-बार पूछ रहा है, अब बताओ गुंडा कौन? इस पर गुंडे की बेदर्दी झेल रहे नीचे लेटे हुए दोनों पुरुष कहते हैं- सतीश, सतीश, सतीश…।

पुलिस कर रही वीडियो की जांच
यह वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू की गई। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी जयराज कुबेर, एसडीओपी डबरा को जांच के निर्देश दिए हैं। यह पुष्टि हो गई कि वीडियो गिजौर्रा का है। जिन्हें पीटा गया है, वह दोनों दतिया के बताए गए हैं। एसडीओपी डबरा को जांच के लिए भेजा गया। एक का नाम राजेंद्र यादव और दूसरे का नाम नरेश यादव बताया गया है। जब एसडीओपी डबरा इनके घर पहुंचे तो दोनों खेत पर काम करने गए थे। अभी इन दोनों से बात की जाएगी।

Back to top button