Breaking
13 Oct 2024, Sun

कहां रखेगें सारे टूल ट्राली बैग नहीं अनुकूल, रेलवे आल इंडिया गार्ड काउन्सिल ने लाईन बॉक्स बंद करने के विरोध में किया एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

IMG 20240912 WA0004

कटनी।कहां रखेगें सारे टूल ट्राली बैग नहीं अनुकूल, रेलवे आल इंडिया गार्ड काउन्सिल ने लाईन बॉक्स बंद करने के विरोध में किया एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन। आल इंडिया गार्ड आउन्सिल के केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर लाईन बॉक्स हटाकर ट्राली बैग देने के साथ बॉक्स पोर्टर की सुविधा बंद करने रेलवे बोर्ड के निर्णय के खिलाफ आज जबलपुर मंडल के कटनी लॉबी 5 नम्बर प्लेटफार्म में 1 दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में कटनी के सभी ट्रैन मैनेजर ने इस धरने में हिस्सा लिया।

 

 

 

रेलवे बोर्ड के लाइन बॉक्स टूल हटाने के निर्णय का विरोध करते हुए AIGS कटनी के अध्यक्ष एचएस मीणा, सचिव एके यादव, मिथलेश कुमार, फिरोज खान, डीके कुशवाहा, आरके जैन, राम परासर, आरएम तिवारी, एके सिंह, नरेश श्रीवास, आनंद तिवारी एके कुशवाहा सहित ट्रेन मैनेजर प्रदर्शन में शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना था कि रेलवे बोर्ड बिना मोडिफिकेशन लाइन टूल बॉक्स बंद करने का निर्णय लिया गया है। पहले प्लेटफार्म से लॉबी तक सड़क निर्माण होना चाहिए। ट्रेन मैनेजर के पास पहले से अपना बैग जिसका वजन 15 से 20 केजी होता है। वही लाइन टूल बॉक्स की जगह ट्राली बैग में टूल किट की सामग्री में भी अधिक भार होता है। इतना वजन वे किसी कीमत पर उठाना नहीं चाहते जिसका विरोध कर्मचारी कर रहें है। और उनकी मांगें नही मानी जाती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। रेलवे ट्रेन मैनेजर ने बताया कि जहां भी रेल में क्रू चेंज (स्टाफ बदलना) किया जाता है। वहां पर उनके साथ उनका एक बॉक्स जिसमे रेल सामान्य संचालन के दौरान उपयोग होने वाले टूल्स से साथ इमरजेंसी के दौरान काम आने वाले टूल्स रखा जाता है। साथ ही बहुत सारे मैन्युएल व पेपर रखे जाते है। जिसमे कुल 32 सामग्रियां है होती है मैनेजर हमेशा रनिंग में होते है इस वजह से उन्हें अलग-अलग स्थानों पर रुकना पड़ता है। इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो लाइन बॉक्स बंद करना रेलवे प्रशासन का गलत निर्णय है

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता