अजब गजबFEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

खजाना हाथ लगा तो चमक गई मजदूरों की आंखें, फिर ऐसा हुआ बवाल कि सब चला गया हवालात

खजाना हाथ लगा तो चमक गई मजदूरों की आंखें, फिर ऐसा हुआ बवाल कि सब चला गया हवालात

14 May 2025: खजाना हाथ लगा तो चमक गई मजदूरों की आंखें, फिर ऐसा हुआ बवाल कि सब चला गया हवालात।  जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव में शासकीय स्कूल के शिक्षक पूरन सिंह की निजी भूमि में घर निर्माण के दौरान खजाना मिला। इसमें बड़ी संख्या में सोने-चांदी के सिक्के शामिल हैं। शिक्षक अपने पुराने घर के बगल से लगी खाली पड़ी भूमि में ठेकेदार से घर निर्माण करवा रहे हैं।

ठेकेदार गांव का ही है और उसके तीन मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। पिलर के लिए मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, उसी दौरान एक पुराने मिट्टी के बर्तन में सोने-चांदी के सिक्के मिले हैं।

आपसी बंदरबांट में पुलिस तक पहुंच गया मामला

मजदूर आपस में चर्चा कर रहे थे कि सिक्कों का बंटवारा गलत तरीके से किया है। यह सुनकर पूरन सिंह मजदूरों से पूछताछ करने लगे, लेकिन काफी पूछताछ करने के बाद मजदूरों ने सही बात नहीं बताई, तो थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज करवा दी।
पुलिस ने जांच के दौरान मजदूरों के घर से सिक्के जब्त किए है। पुलिस के अनुसार, मजदूर बुद्ध सेन सिंह, रवि सिंह एवं रामनाथ अगरिया के कब्जे से 51 चांदी के एवं दो सोने के सिक्के जब्त मिले हैं।

पुलिस के अनुसार चांदी के एक सिक्के का वजन 11 ग्राम एवं सोने का सिक्का एक तोला से अधिक है। फिलहाल शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने तीन मजदूरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में ले लिया है।

…तो पुलिस के पास नहीं जाता

शिक्षक पूरन सिंह ने बताया कि मजदूरों को खजाना मिला और उन्होंने आपस बांट लिया। पूछने पर नहीं बताया, इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। यदि पहले बता दिए होते तो मामला पुलिस तक नहीं पहुंचता।  खजाना हाथ लगा तो चमक गई मजदूरों की आंखें, फिर ऐसा हुआ बवाल कि सब चला गया हवालात

Back to top button