FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

शादी का सीजन, चांदनी चौक की शॉपिंग: ये गलतियाँ करने से बचें वरना पछताएंगे

शादी का सीजन, चांदनी चौक की शॉपिंग: ये गलतियाँ करने से बचें वरना पछताएंगे

शादी का सीजन, चांदनी चौक की शॉपिंग: ये गलतियाँ करने से बचें वरना पछताएंगे।अशादी के लिए कपड़ों से लेकर ज्वेलरी की खरीदारी के लिए सिर्फ दिल्ली वासी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग चांदनी चौक आते हैं. यहां पर लग्जरी शॉपिंग से लेकर किफायती दरों पर भी सामान मिल जाता है, लेकिन आपको यहां पर कुछ छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

शादियों का सीजन शुरू: चांदनी चौक में खरीदारी करते समय बचें ये गलतियाँ

  • कीमत पर ध्यान न देना दुकानों पर भाव‑ताव आम है, हमेशा हिम्मत करके मोल‑भाव करें।
  • जंक फूड और भीड़ में फंसना: त्योहार और शादी के सीजन में इलाके में भीड़ बहुत रहती है, खाने‑पीने का ध्यान रखें।
  • क्वालिटी की जांच न करना: कपड़े, आभूषण या सजावट कीसटीक गुणवत्ता देख लें, नकली या खराब माल से बचें।
  • सिर्फ ट्रेंड देखकर खरीदना: फैशन में नया‑नया आने वाला हर प्रोडक्ट जरूरी नहीं कि आपके लिए सही हो।
  • समय की कमी:शॉपिंग के लिए पर्याप्त समय रखें, जल्दबाजी में गलत खरीदारी हो सकती है।
  • भारी कैश साथ रखना हमेशाडिजिटल भुगतान विकल्परखें, भीड़ में कैश लेकर चलना रिस्की हो सकता है।

वेडिंग सीजन की शुरुआत होने के साथ ही बाजारों में भी खरीदारी के लिए लोग उमड़ने लगते हैं और इस वजह से स्ट्रीट शॉप्स से लेकर मॉल और शोरूम तक में काफी भीड़ देखने को मिलती है. दिल्ली के बाजारों की बात करें तो शादी की शॉपिंग के लिए लोग ज्यादातर चांदनी चौक की तरफ रुख करते हैं और खासतौर पर लहंगा, शेरवानी, साड़ियों की खरीदारी लोग चांदनी चौक से ही करना पसंद करते हैं. वेडिंग सीजन अब शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आपके यहां भी किसी की शादी है और आपको कपड़े, गहने खरीदने के लिए चांदनी चौक जाना है तो जान लें कि कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

चांदनी चौक एक ऐसी जगह है जहां पर आप खासतौर पर शादी के कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं.ये दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. यहां कपड़ों की एक से बढ़कर एक वैरायटी से लेकर ट्रेंडी और एंटीक ज्वेलरी, मसाले, इलेक्ट्रॉनिक सामान तक की खरीदारी की जा सकती है।

ऐसे व्यक्ति को लेकर जाएं जो आपको बता सके कि कहां पर क्या मिलता है

ज्यादातर हम शॉपिंग करने में सबसे बड़ी गलती करते हैं कि पहले से प्लानिंग न करना. आप ये तय कर लें कि क्या-क्या खरीदारी करनी है. इसके हिसाब से आ तय कर पाएंगे कि आपको किन-किन दुकानों और गलियों में जाना है, क्योंकि यहां पर भीड़ काफी ज्यादा होती है. ऐसे में आप अगर प्लानिंग नहीं करते हैं तो टाइम भी बहुत ज्यादा लगेगा और आप परेशान भी हो जाएंगे. अगर पहले चांदनी चौक से कभी शॉपिंग न की हो तो साथ में किसी ऐसे व्यक्ति को लेकर जाएं जो आपको बता सके कि कहां पर क्या मिलता है।

किसी से भी बहस करना सिर्फ आपका मूड ही खराब करेगा,इसे स्वीकार करें

चांदनी चौक में शॉपिंग करने जाना है तो खुद को पहले ही मेंटली प्रिपेयर कर लें क्योंकि यहां की संकरी गलियों का एक नेटवर्क बना हुआ है जो आपको भुल भुलैया जैसा लग सकता है साथ ही हर तरफ दुकानें, चलते कुछ रुके हुए लोगों की भीड़, ऑटो-रिक्शा, टू व्हीलर. इस सिचुएशन में किसी से भी बहस करना सिर्फ आपका मूड ही खराब करेगा. सबसे बेस्ट तरीका है कि आफ इसे स्वीकार करें और धैर्य रखकर सिर्फ अपनी शॉपिंग पर ध्यान रखें. संकरी गलियों में खोने के बाद आपक खीझ न जाएं. इसके लिए कुछ खास जगहों, साइन बोर्ड्स, दुकानों पर लिखे नामों आदि पर ध्यान देते हुए चलें।

चांदनी चौक में शॉपिंग के टिप्स (rah63aus-insta)

बार्गेनिंग स्किल्स सही न होना

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनमें बार्गेनिंग स्किल यानी मोलभाव करने का कौशल नहीं है तो चांदनी चौक में जाकर शॉपिंग करना आपके लिए फायदा की बजाय नुकसान का सौदा हो सकता है, क्योंकि मोलभाव तो चांदनी चौक के शॉपिंग कल्चर का सबसे जरूरी हिस्सा है. बातचीत करने की निपुणता होना, दाम को कम करना आना और किसी से इंफ्लुएंस होकर चीजें न खरीदना जैसी स्किल्स आपके अंदर होनी चाहिए. इसके लिए किसी करीबी की मदद भी ले सकते हैं।

सही दिन न चुनना

चांदनी चौक में आपको हर दिन ही खूब हलचल देखने को मिलेगी, लेकिन अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को शॉपिंग करने जाएंगे तो आपको खासा परेशानी हो सकती है, क्योंकि इन दिनों के दौरान ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है और वो मार्केट में खरीदारी करने से लेकर खाने का लुत्फ उठाने आते हैं. ऐसे में भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए कोशिश करें कि चांदनी चौक एक्सप्लोर करना है तो वीक डे को ही चुनें।

सामान की देखरेख में न बरते लापरवाही

चांदनी चौक बहुत ही भीड़ भरी बाजार है, इसलिए यहां पर अपने पर्स से लेकर मोबाइल और खरीदे गए सामान का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है. अगर यहां पर आपने जरा सी भी चूक की तो भारी नुकसान हो सकता है. वैसे तो ज्यादातर जगहों पर आज के टाइम में डिजिटल पेमेंट हो रही है, लेकिन चांदनी चौक में अब भी आपको कुछ दुकानों में सिर्फ कैश ही देना होता है. अपने साथ कैश रखें, लेकिन अलग-अलग जगहों पर इसे रखना सही रहता है। ऐसे व्यक्ति को लेकर जाएं जो आपको बता सके कि कहां पर क्या मिलता है.

Back to top button