katniमध्यप्रदेश

वार्ड-01 पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का बड़ा  खेल, रशूखदार भू-माफियाओं ने पाटा सदियों पुराना नाला, नगर निगम की ‘चुप्पी’ पर उठे सवाल

वार्ड-01 पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का बड़ा  खेल, रशूखदार भू-माफियाओं ने पाटा सदियों पुराना नाला, नगर निगम की ‘चुप्पी’ पर उठे सवा

कटनी। वार्ड क्रमांक 01 के पुरानी सब्जी मंडी नाला पुरैनी क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और भूमि कब्जे का बड़ा मामला उजागर हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र के रशूखदार भू-माफिया लंबे समय से चल रहे सदियों पुराने नाले को पाटकर ज़मीन को प्लॉटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं। यह वही नाला है जिससे ट्रांसपोर्ट नगर बायपास सहित बड़े इलाकों की वर्षा जल निकासी होती है।
रशूखदारों के संरक्षण में ‘नाला गायब’, निगम की आँखों पर पट्टी?
निवासियों ने आरोप लगाया कि रशूखदार भू-माफियाओं द्वारा नाला मिटाने का काम खुलेआम चल रहा है, लेकिन नगर निगम या तो देख नहीं रहा या देखने से बच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो निगम अधिकारियों को नाले पर हो रहे बड़े पैमाने के अतिक्रमण की खबर नहीं है या फिर मिलीभगत के कारण इस खतरनाक अवैध गतिविधि को अनदेखा किया जा रहा है।
बरसात में बिगड़ेंगे हालात, ‘स्थानीय आपदा’ की चेतावनी
नाले का मार्ग अवरुद्ध होने से आगामी बरसात में
ट्रांसपोर्ट नगर बायपास पुरानी सब्जी मंडी
नाला पुरैनी क्षेत्र गंभीर जलभराव का केंद्र बन सकते हैं, जिससे जनजीवन ठप होने की आशंका है। घरों, दुकानों और रास्तों में घुटनों तक पानी भरने की संभावनाएँ क्षेत्रवासियों को अभी से चिंतित कर रही हैं। समय रहते इसे नहीं रोका गया तो स्थिति स्थानीय प्राकृतिक आपदा का रूप ले लेगी। क्षेत्रवासियों ने मांग की है नाले को पाटने वालों पर तत्काल कार्रवाई कर अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई जाए और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की स्वतंत्र जांच कराई जाए।

Back to top button