
Vi के इस किफायती प्लान की खासियत यही है कि इसे 99 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस प्लान को सिर्फ उन यूजर्स के लिए काम का माना जा सकता है, जो सस्ता रिचार्ज चाहते हैं। Vi के 99 रुपये वाले इस प्लान में सिर्फ 15 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा यह प्लान कोई भी इंटरनेट डेटा ऑफर नहीं करता। Vi आप कोई वैल्यू फॉर मनी प्लान देख रहे हैं, तो Vi का 299 रुपये वाला प्लान देख सकते हैं। इस प्लान में Vi 5G फोन इस्तेमाल करने वालों को 300GB 5G इंटरनेट डेटा दे रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी।
जो सस्ता रिचार्ज चाहते हैं। Vi के 99 रुपये वाले इस प्लान में सिर्फ 15 दिन की वैलिडिटी मिलेगी
Vi के इस किफायती प्लान की खासियत यही है कि इसे 99 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस प्लान को सिर्फ उन यूजर्स के लिए काम का माना जा सकता है, जो सस्ता रिचार्ज चाहते हैं। Vi के 99 रुपये वाले इस प्लान में सिर्फ 15 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा यह प्लान कोई भी इंटरनेट डेटा ऑफर नहीं करता। इस प्लान में यूजर को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसे यूजर 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में SMS भी नहीं दिए जाएंगे। हालांकि यूजर चाहे तो नंबर पोर्ट कराने के लिए 1900 पर मैसेज भेज पाएगा।
फोन का मतलब सिर्फ कॉलिंग
ऐसे यूजर्स की संख्या बहुत बड़ी है जिनके लिए फोन का मतलब सिर्फ कॉलिंग करने से है। ऐसे यूजर्स को इंटरनेट डेटा वाले प्लान से कोई मतलब नहीं रहता। इनके लिए कंपनी अगर सस्ते प्लान निकालती है, जिसमें कॉलिंग के अलावा कोई सुविधा न हो, तो भी एक बड़ी संख्या में लोग इस प्लान को रिचार्ज कराना पसंद करेंगे। ऐसे में देखा जाए, तो Vi इस प्लान से Jio और Airtel को कोई चुनौती न दे पाए लेकिन उन्हें भी अपने पोर्टफोलियो में इस तरह के प्लान शामिल करने को मजबूर कर सकती हैं।
इस प्लान से यूजर को कितना फायदा होगा यह तो पता नहीं लेकिन Vi को इससे बहुत फायदा होने वाला है। एक तो इस प्लान के जरिए Vi ने अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता ऑप्शन जोड़ लिया है। ऐसे में अगर किसी की मजबूरी है सस्ता रिचार्ज कराना, तो वह इस प्लान को चुन पाएगा। हालांकि इस प्लान को चुनने का मतलब होगा महीने में ऐसे दो रिचार्ज कराना क्योंकि यह सिर्फ 15 दिन का वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में Vi इस प्लान को बेचकर महीने में एक यूजर से 198 रुपये कमा पाएगा।