अजब गजबFEATUREDLatestराष्ट्रीय

रामलीला में दशरथ बनकर हार्ट अटैक से स्टेज पर ही निधन, Viral

रामलीला में दशरथ बनकर हार्ट अटैक से स्टेज पर ही निधन, Viral

रामलीला में दशरथ बनकर हार्ट अटैक से स्टेज पर ही निधन, Viral। रामलीला स्टेज पर दशरथ बने अभिनेता की अचानक मौत, हार्ट अटैक का शक। देशभर में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान देशभर में गरबा का भी आयोजन किया रहा है. जबकि कोने-कोने में रामलीला का मंचन भी हो रहा है।

रामलीला में दशरथ बनकर हार्ट अटैक से स्टेज पर ही निधन, Viral

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चौगान मैदान में भी हर साल की तरह इस बार भी रामलीला क्लब चंबा की तरफ से रामलीला का आयोजन हो रहा है. हालांकि हाल ही में यहां खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब रामलीला के दौरान राजा दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की स्टेज पर ही मौत हो गई. ये दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रामायण के दौरान जिस कलाकार की मौत हुई है, उनका नाम अमरेश महाजन है. उन्हें शिबू के नाम से भी जाना जाता था. बताया जा रहा है कि वो 73 साल के थे और रामायण की आत्मा हुआ करते थे. वो राजा दशरथ के साथ ही रावण का किरदार भी निभाते थे. अमरेश अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेते थे. उनके निधन के बाद रामलीला क्लब ने रामलीला स्थगित करने का ऐलान किया है और अमरेश के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है.

स्टेज पर आया हार्ट अटैक

वायरल वीडियो में अमरेश महाजन कुछ कलाकारों के साथ मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें आप स्टेज के बीचों बीच बैठे हुए देख सकते हैं. वो अपने हिस्से के संवाद बोलते हैं. हालांकि अगले ही पल वो पास बैठे कलाकार की तरफ झुक जाते हैं. उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है और मंच पर मौजूद कलाकारों के साथ ही दर्शक भी कुछ समझ नहीं पाते. लेकिन, जब पूरी तरह से अमरेश बदहवास हो जाते हैं, इसके बाद कुछ लोग दौड़ कर आते हैं और स्टेज पर अफरा तफरी मच जाती है. बताया जा रहा है कि ये घटना रात साढ़े आठ बजे की है. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर्स ने अमरेश को मृत घोषित कर दिया.

40 साल से निभा रहे थे दशरथ का किरदार

अमरेश महाजन चंबा की रामलीला का अभिन्न हिस्सा थे. वो बीते 40 सालों से रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे थे. रामलीला क्लब चंबा के सदस्य सुदेश महाजन ने बताया, ”ये बेहद दुखद और अपूर्णीय क्षति है. अमरीश जी सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, बल्कि रामलीला की आत्मा थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Back to top button