Latest

श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ विसर्जित की गई यशभारत.काम कार्यालय में विराजित गणेश प्रतिमा

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहर के कचहरी चौक स्थित देश की नंबर-1 न्यूज वेबसाइट यशभारत.काम कार्यालय में विराजित भगवान श्रीगणेश प्रतिमा का रविवार को अनंत चर्तुदशी के पावन अवसर पर पूरी श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के पूर्व कार्यालय में पंडित विपिन पांडे के द्धारा विधिवत हवन, पूजन कराया गया। इसके बाद यशभारत.डाट काम के सभी सदस्य क्रमश: संपादक आशुतोष शुक्ला, उपसंपादक विवेक शुक्ला, सहायक संपादक राजा दुबे, डीजीटल डेस्ट प्रभारी ऊषा पमनानी, सीटी चीफ रोहित सेन, वरिष्ठ पत्रकार भवानी तिवारी, अनंत चतुर्वेदी(पिंटू), शरद यादव, समाजसेविका साध्वी निगम, अल्ताफ खान(मोंटी), विवेक दुबे, सौरभ सेन दुपहिया वाहनों से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को जयकारे लगाते हुए कटनी नदी के गाटर घाट स्थित विसर्जन कुंड लेकर पहुंचे। जहां भगवान श्री गणेश की आरती के बाद गणेश प्रतिमा का पूरी श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ विसर्जन किया गया। इस प्रकार देश की नंबर-1 न्यूज वेबसाइट यशभारत.काम कार्यालय में दस दिवसीय गणेश पर्व का समापन हुआ।

Back to top button