katniमध्यप्रदेश

ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत ग्राम पिलौजी में ग्राम उत्सव का आयोजन

ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत ग्राम पिलौजी में ग्राम उत्सव का आयोजन

कटनी- मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत 27 जनवरी 2026, को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केसवाल जी के निर्देशन में एवं ब्लॉक समन्वयक श्री बालमुकुंद मिश्रा जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 3 कन्हवारा अंतर्गत ग्राम पिलौजी में ग्राम उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, परामर्शदाता रामानुज पांडे ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अभियान के उद्देश्यों एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह अभियान प्रदेशभर में संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य शासन की जनहितैषी योजनाओं, लोककल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपनी सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और सामाजिक मूल्यों को सहेजने एवं उन्हें जीवंत बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही ग्राम को शत-प्रतिशत स्वच्छ, नशामुक्त, विवादमुक्त बनाने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से समृद्ध होगा, तभी ग्राम और समाज भी समृद्ध बन सकेगा।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में ग्राम की हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत किया गया
कार्यक्रम के तृतीय चरण में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से कुर्सी दौड़ एवं 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं ग्राम के युवा वर्ग ने पूरे उत्साह, उमंग एवं खेल भावना के साथ सहभागिता कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया, जिससे वातावरण उल्लासमय बन गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद स्वदेशी जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण भी कराई गई इसके साथ ही ग्राम के सामाजिक, शैक्षणिक एवं विकासात्मक कार्यों में निरंतर योगदान देने वाले विशिष्ट ग्रामवासियों को नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक तीन कन्हवारा बारडोली वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे ग्रामवासियों एवं युवा वर्ग में और छात्र-छात्राओं में हर्ष एवं गौरव का वातावरण बना।
इस सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारी हेतु ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पीलौंजी के अध्यक्ष रामलाल भूमिया एवं सचिव राजाराम पटेल , और हमारे परम स्नेही सरपंच श्री शिवकुमार पांडे जी ने विगत कई दिनों से विशेष कार्ययोजना तैयार कर निरंतर मार्गदर्शन एवं नेतृत्व प्रदान किया। संचालन परामर्शदाता श्री रामानुज पांडे द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, सहयोगी संस्थाओं एवं समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी  गणपत कोल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम पंचायत सरपंच  शिवकुमार पांडे जी एवं मतवार पड़रिया सरपंच अनुपम कुमार, स्थानीय हाई स्कूल के प्राचार्य  जेपी कारपेंटर और सभीशिक्षकगण, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहभागिता की जिसमें  मनोज अवस्थी,रमैया भूमिया ,राजीव कुमार ,प्रिंस, श्रीनिवास पटेल, अर्जुन नायक ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे ग्राम को सामाजिक रूप से सशक्त एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

Back to top button