katniमध्यप्रदेश

विद्यार्थी परिषद ने तिलक महाविद्यालय में प्रेरणादायक कार्यक्रम

विद्यार्थी परिषद ने तिलक महाविद्यालय में प्रेरणादायक कार्यक्र

कटनी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, तिलक महाविद्यालय में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाकोशल प्रांत उपाध्यक्ष आर. पी. सिंह, प्रांत सह मंत्री एवं विभाग संगठन मंत्री श्री सुव्रत बाझल, जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी, नगर मंत्री संजय कुशवाहा तथा विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि प्रमुख श्री अमन रजक की उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री सुव्रत बाझल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत रही है। विद्यार्थी ही राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं, अतः उनका जागरूक और सक्रिय रहना आवश्यक है।

वहीं जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से न केवल अकादमिक उन्नयन बल्कि सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी का बोध भी कराया जाता है। विद्यार्थी परिषद युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए निरंतर प्रेरित करती है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

Back to top button