katniLatestमध्यप्रदेश

Katni GRP थाने क़े अंदर महिला व बच्चे से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, Congress ने Video को X पर किया पोस्ट

Katni GRP थाने क़े अंदर महिला व बच्चे से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Katni – GRP कटनी मे आज थाने क़े बंद कमरे मे पुलिस कर्मियों क़े द्वारा महिला ओर बच्चे क़े साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे 4 पुलिस कर्मियों व एक महिला अधिकारी ने एक बच्चे और उसकी दादा के साथ हैवानियत दिखाते हुए लाठियों से बुरी तरह पीटा।

https://x.com/OfficeOfKNath/status/1828790646582227328?t=YS8aFi2UyU4unDuw_Rgncw&s=19

Congress ने Video को X पर किया पोस्ट

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वही इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा है कि कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा ! कानून-संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है।

Back to top button