katniLatest

VIDEO पीठाधीश्वर ऋषिकृष्णा शास्त्री के दिव्य दरबार में अधिकारियों, पत्रकार के पर्चा में निकला सच, आश्चर्यचकित हुए श्रद्धालु

दिव्य दरबार में अदभुत चमत्कार से आश्चर्यचकित रह गये लोग, मनुष्य को सच्ची निष्ठा से कर्म करना चाहिए-महाराश्री

कटनी। राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह व दिव्य दरबार का विराट आयोजन 2 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया।

संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर कथा व्यास श्री श्री 1008पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने आज 3फरवरी को 12बजे से दिव्य दरबार में 3 लोगों के पर्चा खोलकर संकटमोचनधाम बालाजी सरकार का आशीर्वाद दिया।शहर के ही निवासी संदीप गुप्ता मनोज कश्तवार पूजा नामक महिला को महाराज श्री ने नाम लेकर मंच पर बुलाया।

दिव्य दरबार के अदभुत चमत्कार से मनोज संदीप पूजा आश्चर्य चकित रह गये।।महाराज जी ने पर्चा में सवाल पहले ही लिख दिये और इन लोगों की समस्याओं के समाधान का निराकरण किया। कथा के बाद सायं को माईनिंग इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा की पत्नी का पर्चा एस आई राजेन्द्र तिवारी विनोद कुमार विन्नू पत्रकार भवानी तिवारी का भी पर्चा खुला।

पर्चा में वही था जो सवाल थे।आश्चर्य तो तब हुआ जब माईनिंग इंस्पेक्टर का हाथ कोरानाकाल से पूरा ऊपर नहीं जा रहा था लेकिन महाराज ने संकटमोचनधाम की कृपा से मंच पर ही हाथ उठवाया और पुडा दूर कर दी
दोपहर 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा का पूजन आरती यजमान प्रवीण बजाज, श्रीमति संगीता बजाज, राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज ने किया।

महाराजी ने आज श्रीमद भागवत कथा के महात्मय पर विस्तार से वर्णन किया। महाराश्री ने कहा कि सच्ची निष्ठा से कर्म करना चाहिये जीवन सफल होगा सच्चा प्रेम केवल भगवान से करना चाहिए।भगवान को पैसो से नहीं तौला जा सकता।

रविवार 4 फरवरी नारद संवाद पांडव चरित्र एवं श्री शुकदेव आगमन कुमार 5 फरवरी कपिलदेवहूति संवाद एवं ध्रुव चरित्र दरबार 6 फरवरी प्रहलाद चरित्र भगवान वामन अवतार श्री राम अवतार एवं कृष्ण जन्मोत्सव बुधवार 7 फरवरी श्री कृष्णबाल लीला माखन चोरी एवं गिरिराज पूजा छप्पन भोग गुरुवार 8 फरवरी महारास कथा मथुरा गमन उद्धव चरित्र श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव शुक्रवार 9 फरवरी श्री सुदामा चरित्र कथा विश्राम एवं फूल होली महोत्सव शनिवार 10 फरवरी 10 फरवरी हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा के श्रीमद भागवत कथा का समापन।दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा का साधना भक्ति चैनल से लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

विशाल पंडाल में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

राहुल बाग में दिव्य दरबार श्रीमद भागवत कथा के विशाल पंडाल में खूबसूरत विद्युतीय सजावट की गयी है।कथा स्थल में आज दूसरे दिन महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी।

कथा स्थल में श्रोताओं को आने जाने के लिये 4गेट है।।महिलाओं पुरूषों की बैठक व्यवस्थाएं अलग अलग की गयी।।एक निश्चित स्थान पर चौपाटी की व्यवस्था की गयी है।बता दे कि संकटमोचन सरकार द्बारा अर्जी स्वीकार होने पर व्यक्ति को महाराज जी स्वयं मंच से हजारों की भीड में बुलायेगे तथा संकटमोचन धाम दादागुरु के आशीर्वाद से समस्या का समाधान करेगे।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

श्रीमद भागवत कथा के आयोजक श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया) श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल श्री अभिलाष दीक्षित सीए श्री सुशील शर्मा श्री पप्पू अग्रवाल प्रकाश टिल्लू सिंघानिया पावस अग्रवाल श्री किशन तीर्थानी संजीव सूरी श्री नरेश अग्रवाल श्री गौरव सूरी पंकज अग्रवाल पप्पू सरावगी राजु अग्रवाल राजेन्द्र दुबे गौरव सूरी पप्पू भैया मनोज बवेले लखमी चंद गंगवानी पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल सुनील उपाध्याय शिब्बू साहू रमेश सोनी सहित मोती बजाज प्रसन्न बजाज प्रफुल्ल बजाज मयंक अग्रवाल पप्पू सरावगी अजय सरावगी पंकज सरावगी केके सरावगी पंकज अग्रवाल रमेश कुमार शर्मा किशन लाल शर्मा किशन नंदू खंताल राजा अग्रवाल वेंकट सोमानी राजू ताम्रकार अजय शर्मा राजेन्द्र नाहर गुरू हरीश जैन राकेश गौतम मामा संजय अग्रवाल भवानी तिवारी सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही।आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

Back to top button