Latest

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स‌द्भावना दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स‌द्भावना दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम एवं शपथ ग्रह

कटनी-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में स‌द्भावना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन एन. एस.एस के जिला संगठक डॉ. आर. पी. सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माधुरी गर्ग के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई जी की अध्यक्ष्यता में किया गया। एन.एस.एस स्वयं सेवकों ने उत्साह पूर्वक देशभक्ति एवं सद्भावना युक्त नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम सभी है भाई-भाई स‌द्भावना गीत के द्वारा विचारों को व्यक्त किया इस अवसर पर देशभक्ति गीतों के साथ छात्राओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। द्वितीय चरण में सदभावना दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. माधुरी गर्ग ने बताया कि हर वर्ष 20 अगस्त को स‌द्भावना दिवस मनाया जाता है यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन शंति और स‌द्भावना का होता है। हमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. माधुरी गर्ग ने विधार्थियों को शपथ भी दिलाया इस अवसर पर डॉ. आर.पी सिंह, प्रो. जी.एम. मुस्तफा, श्री के.के तिवारी सहित विधार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही है। अन्त में डॉ. माधुरी गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Back to top button