शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोज
कटनी — PMCOE शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी में आज मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई द्वारा किया गया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, गौरवशाली इतिहास तथा राज्य निर्माण में जनता की सहभागिता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को राज्य के प्रगति पथ में योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
उद्घाटन के उपरांत समारोह की शुरुआत मध्य प्रदेश गान के साथ हुई। इसके बाद मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर प्रश्न मंच का आयोजन किया गया और फिर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विषयों पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसके साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम हाल में डॉ माधुरी गर्ग ऑल श्रीमती ज्ञानेश्वरी नायडू के नेतृत्व में नृत्य की प्रस्तुति रही। कार्यक्रम के अंत में माननीय विधायक जी द्वारा और माननीय कलेक्टर के द्वारा तथा अन्य अतिथि गणों के द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी तिवारी द्वितीय स्थान: राजा तिवारी तृतीय स्थान: कल्याण यादव
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा गौतम द्वितीय स्थान रूपनारायण साहू एवं खुशबू कटारे तृतीय स्थान: संतोषी मेहरा एवं प्रतिमा सोनी रहे कार्यक्रम के सफल संचालन में डाॅ. माधुरी गर्ग, डॉ. नाहिद सिद्दीकी, प्रोफेसर जी एम मुस्तफा डॉ वी के द्विवेदी डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ. उर्मिला दुबे, डॉक्टर रुक्मणी प्रताप सिंहडॉ. अतुल कुमार, डॉ. विजय कुमार, आयुष तिवारी, विनोद तिवारी, शुभेंदु मिश्रा, डॉ. एस. आर. पाटिल, सुश्री प्रिय जायसवाल, सुश्री विशाखा तिवारी, श्रीमती मंजुला तिवारी, राजेन्द्र कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







