Vande Bharat Express: शाम 4:00 बजे जैसे ही जबलपुर पहुंची होने लगी फूलों की वर्षा

Vande Bharat Express: शाम लगभग 4:00 बजे जैसे ही जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची, उसके स्वागत के लिए फूलों की वर्षा होने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे।

बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। रवाना होने से पहले वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाए। वहीं ट्रेन में सवार लोगों का उत्साह देखते ही बना।
https://fb.watch/lqAP4XlFp9/?mibextid=NnVzG8
रानी कमलापति से चली ट्रेन इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया होते हुए गाडरवारा व नरसिंहपुर, पहुंची और कुछ देर रुकने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन शाम 4 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां जबलपुर में सांसद राकेश सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूल के बच्चे भी थे जो वंदे भारत ट्रेन को देखने प्लेटफार्म पहुंचे। शाम लगभग 4:00 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची, उसके स्वागत के लिए फूलों की वर्षा होने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे।
इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी विधायक अजय विश्नोई, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा रेलवे यूनियन के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे ।








