katniमध्यप्रदेश

ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत ,स्वदेशी , जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक कर दिया जन जागरूकता का संदेश

ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत ,स्वदेशी , जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक कर दिया जन जागरूकता का संदे

कटनी- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री नंदलाल कोरी, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मोहित पाठक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री खगेश गुप्ता ,स्वदेशी जागरण मंच की विभाग महिला प्रमुख श्रीमती वंदना गेलानी, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री अनिल कांबले, एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह के सवाल उपस्थित हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं आगामी 19 जनवरी से 26 जनवरी तक सेक्टर और ग्राम स्तरीय आयोजन के बारे में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि सेक्टर स्तरीय आयोजन विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर में नवांकुर संस्था के द्वारा और सभी प्रस्फुटन ग्रामों में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा किया जाना है, जहां ग्राम उत्सव के माध्यम से परिषद द्वारा निर्धारित गतिविधियां ग्राम विकास के मूलभूत विषयों को लेकर संपन्न होंगी। उद्बोधन की श्रृंखला में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खगेश गुप्ता के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एवं स्वयं जागरूक होते हुए ग्राम वासियों को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने रासायनिक खाद का उपयोग ना करते हुए प्राकृतिक खेती और जैविक खेती की ओर अग्रसर होने संबंधी जानकारी देते हुए विकासखंड के जैविक ग्राम बंडा में स्थानीय किसानों द्वारा की जा रही जैविक और प्राकृतिक खेती का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने सहित अन्य जानकारी विस्तार से दी। आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले के द्वारा जीवन में आनंदित रहकर रचनात्मक कार्यों में भागीधारी निभाने के लिए प्रेरित किया एवं जीवन में सदैव सक्रिय रहने के लिए कुछ रोचक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी। स्वदेशी जागरण मंच की विभाग महिला प्रमुख वंदना गेलानी के द्वारा स्वदेशी अभियान की जागरूकता हेतु सघनअभियान में सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ स्वयं स्वदेशी अपनाते हुए दूसरों को भी अपनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की परामर्शदाता श्रीमती संयोगिता मिश्रा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी विषयों पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया , साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रा कृष्णा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर, उपस्थित जनों को जल संचय करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उपस्थित जनों में स्वच्छता और स्वावलंबन का भाव पैदा करने की दृष्टि से स्वदेशी, जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति हेतु शपथ भी दिलाई गई। साथ ही साथ ही छात्र -छात्राओं के द्वारा जल संचय स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण, और नशा मुक्ति विषयों पर रंगोली और पोस्टर मेकिंग मैं सहभागिता कर जागरूकता संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत सेक्टर और ग्राम स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को प्रदर्शित करती हुई एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर माधव नगर के मुख्य मार्गो में भ्रमण करती हुई वापस उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त हुई। विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में, नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी, समस्त ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम के परामर्शदाता गण, छात्र-छात्राओं सहित, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परामर्शदाता रामानुज पांडेय ,अमित तिवारी,  संयोगिता मिश्रा और मोहित तिवारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन और उपस्थित अतिथियों सहित सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा किया गया।

Back to top button