Automobile

आ गई TVS Apache की धाकड़ लुक वाली नई बाइक, धांसू माइलेज के साथ फीचर्स भी खास जाने कीमत

आ गई TVS Apache की धाकड़ लुक वाली नई बाइक, धांसू माइलेज के साथ फीचर्स भी खास जाने कीमत जैसा कि आप सभी जानते हो भारतीय बाजार में टीवीएस मोटर्स अपनी स्कूटर लुक वाली बाइकों के लिए जानी जाती है इसी के चलते टीवीएस ने अपनी नई बाइक लॉन्च कर दिया दोस्तों की जानकारी के लिए बता दीजिए यह टीवीएस की नई बाइक आपको काफी ज्यादा विकल्प के साथ देखने को मिलती है आईडी जानते हैं समाचार के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी

TVS Apache RTR 160- फीचर्स

अब बात की जाए इसके पीछे से की तो आपको बता दे कि इसमें आपको सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज, एनालॉग टैकोमीटर, एनालॉग और डिजिटल कंसोल, पास स्विच, घड़ी, हेलोजन हेडलाइट, LED टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

आ गई TVS Apache की धाकड़ लुक वाली नई बाइक, धांसू माइलेज के साथ फीचर्स भी खास जाने कीमत

TVS Apache RTR 160- इंजन पावर और माइलेज

बात करें तो आपकी जानकारी के बता दे कि इस बाइक में आपको159.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8400 आरपीएम पर 15.53 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 13.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और इस बाइक के दमदार इंजन की मदद से यह करीब 47 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिल जाते है

Apache की खटिया खड़ी कर देगी Bajaj Pulsar का कंटाप लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स जाने कीमत

TVS Apache RTR 160- कीमत

महेश की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस बाइक की कीमत 98,050 रुपये से शुरू होकर 1.01 लाख रुपये  देखने को मिल जाती है

Back to top button