ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का दावा झूठा निकला: पाकिस्तान ने खुद किया खुलासा, भारत ने नहीं मांगी थी मध्यस्थता
ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का दावा झूठा निकला: पाकिस्तान ने खुद किया खुलासा, भारत ने नहीं मांगी थी मध्यस्थता

ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का दावा झूठा निकला: पाकिस्तान ने खुद किया खुलासा, भारत ने नहीं मांगी थी मध्यस्थता। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर संघर्ष के कई महीनों बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार की प्रतिक्रिया सामने आई है. पाक विदेश मंत्री का कहना है कि हम भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उनकी तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं मिल रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का दावा झूठा निकला: पाकिस्तान ने खुद किया खुलासा, भारत ने नहीं मांगी थी मध्यस्थता
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए सहमत नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भारत के साथ तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात से इनकार किया. वहीं ट्रंप कई बार मध्यस्थता का दावा कर चुके हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों की पोल खुल गई है.
बातचीत करने से ही निकलेगा हल
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हम भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. भारत जिस तरह चाहता है उस तरह बात की जाएगी, लेकिन हम इसके लिए भीख नहीं मानेंगे. अगर कोई देश बातचीत करना चाहता है तो हम इसका स्वागत करेंगे. क्योंकि बातचीत से ही हल निकलते हैं. उन्होंने दावा किया है कि पाक शांतिप्रिय देश है. अगर भारत बात करना नहीं चाहता है तो हम भी उन पर दबाव नहीं डालेंगे.
ट्रंप 30 से ज्यादा बार कर चुके हैं दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्ष विराम के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दावा कई बार किया था. दरअसल उन्होंने 30 से ज्यादा बार दोनों देशों में संघर्ष विराम कराए जाने का दावा कर चुके हैं. ट्रंप ने कई मंचों से कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म करने में मदद की थी. उन्होंने कहा था कि अगर दोनों देश संघर्ष को रोक देंगे तो अमेरिका उनके साथ व्यापार को बढ़ाएगा।