Latestमध्यप्रदेश

बाउंड्री तोड़ते हुए खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों से जा टकराया ट्रक

उमरिया। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। लेकिन ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क से मोड़कर रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ दिया, जहां वह स्टेशन की बाउंड्री तोड़ते हुए खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों से जा टकराया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक कटनी से बुढ़ार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के पास पहुंचा, अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। ट्रक के सामने अन्य वाहन और राहगीर मौजूद थे। ऐसे में चालक ने बड़ा हादसा टालने के लिए फुर्ती दिखाते हुए ट्रक को बाईं ओर मोड़ा और रेलवे स्टेशन की ओर घुसा दिया।

तेज रफ्तार में ट्रक रेलवे स्टेशन की बाउंड्री को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा और वहां खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बों से जा भिड़ा। जोरदार टक्कर से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे ब्रेक फेल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button