SportsFEATUREDGamesLatestक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

ट्रॉफी तो मिली, लेकिन छिन गईं 10 जिंदगियां: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB विक्ट्री परेड में भगदड़, 20 से ज्यादा घायल

ट्रॉफी तो मिली, लेकिन छिन गईं 10 जिंदगियां: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB विक्ट्री परेड में भगदड़, 20 से ज्यादा घायल

ट्रॉफी तो मिली, लेकिन छिन गईं 10 जिंदगियां: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB विक्ट्री परेड में भगदड़, 20 से ज्यादा घायल। आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई. विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं और इसके बाद खिलाड़ियों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी. यहां बड़ी बात ये है कि पूरे रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग हैं, जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है।

Screenshot 20250604 183041 Chrome

आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदलता नजर आ रहा है. सवाल ये है कि आखिर इस भगदड़ की वजह क्या है? आखिर किसने भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दिया? कौन है इस बड़े हादसे का जिम्मेदार? ये फैंस अपनी टीम की जीत पर काफी खुश थे. बता दें आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी।

 

page 2025 06 42f53be3fe8479e99ddca62f7bf48715आरसीबी ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. इस जीत के बाद से ही कर्नाटक समेत कई शहरों में जीत का जश्न मनाया गया लेकिन अब इस टीम की विक्ट्री परेड के दौरान जो हादसा हुआ है उसने इस जीत को फीका कर दिया है।

 

ट्रॉफी की खुशी में टूटे सपने, RCB परेड में 7 फैंस की जान गई
ट्रॉफी की खुशी में टूटे सपने, RCB परेड में 7 फैंस की जान गई

ट्रॉफी तो मिली, लेकिन छिन गईं 10 जिंदगियां: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB विक्ट्री परेड में भगदड़, 20 से ज्यादा घायल

Back to top button