Triple Murder Case Katni कटनी चौपाटी चाकूबाजी की घटना में तीसरे घायल की जबलपुर में मौत

Triple Murder Case Katni। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने स्थित चौपाटी में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात हुई चाकूबाजी की घटना ने अब एक और युवक की जान ले ली है। जबलपुर में इलाज के दौरान गुरुवार को तीसरे घायल युवक की मौत हो गई, जिससे इस सनसनीखेज वारदात में मृतकों की संख्या अब तीन हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक वारदात के दिन लगभग 15 से 16 वर्ष की उम्र के कुछ नाबालिग लड़कों ने गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे और 20 वर्षीय विनेश उर्फ विशेष कारिकांत (भीम) एक चाय की दुकान के पास अचानक चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में रोशन सिंह और उत्कर्ष दुबे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि विनेश गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया था। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
चाकूबाजी की यह घटना न केवल शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि लोगों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल भी बना रही है। वारदात के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चाकू चलाने वाले नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।