Transfer & Promotion: MP में कर्मचारियों को मिला तोहफा, हर श्रेणी के लिए तय हुआ फार्मूला; 9 साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ
Transfer & Promotion: MP में कर्मचारियों को मिला तोहफा, हर श्रेणी के लिए तय हुआ फार्मूला; 9 साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ

Transfer & Promotion: MP में कर्मचारियों को मिला तोहफा, हर श्रेणी के लिए तय हुआ फार्मूला; 9 साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ। मध्य प्रदेश में नौ साल से बंद शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति (Promotion) की राह खुल गई है।
साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके नए नियम तैयार कर लिए थे, जिन्हें मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने मंजूरी दे दी।
इसमें एक साथ दो साल के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक करके पात्रों की सूची तैयार करने, एससी-एसटी वर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 36 प्रतिशत पद सुरक्षित रखने, पहले एससी-एसटी के पदों पर पदोन्नति करने और अनारक्षित पदों पर सबको अवसर देने जैसे प्रावधानों को मंजूरी मिल गई है।
हाई कोर्ट जबलपुर ने 2016 में मध्य प्रदेश लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2002 को निरस्त कर दिया था। तब से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। नियम नहीं होने के कारण इस अवधि में करीब एक लाख अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए।