Latest

Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस एक तरफ पुल दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस…अफवाह ने कैसे ली 12 की जान, पुष्पक हादसे की पूरी कहानी

Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस एक तरफ पुल दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस…अफवाह ने कैसे ली 12 की जान, पुष्पक हादसे की पूरी कहानी

...

Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस एक तरफ पुल दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस…अफवाह ने कैसे ली 12 की जान, पुष्पक हादसे की पूरी कहानी। पुष्पक हादसे की पूरी कहानी।  लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस बुधवार को शाम 5 बजकर 47 मिनट पर जलगांव के पासे हादसे की शिकार हो गई।

दरअसल, जैसे ही ट्रेन महाराष्ट्र के भुजवल स्टेशन से निकलकर जलगांव के परांडे स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कहा जा रहा है कि इस अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन का चेन पुलिंग कर दिया.

अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पुष्पक एक्प्रेस को रोकने के बाद बोगी से लोग कूदने लगे. इसी दौरान दूसरी पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई. कूदने के दौरान जो लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, वो वहीं मारे गए.

घटना के बाद कुछ देर तक दोनों ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई. हालांकि, बाद में सिचुएशन कंट्रोल कर दोनों ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दिया गया. इस पूरे हादसे में 11 लोगों के मरने और 40 लोगों के घायल होने की खबर है.

अनुमान है कि अफवाह की वजह से 50 से ज्यादा लोग ट्रेन से कूदे थे. इनमें से वे लोग हादसे के शिकार हो गए, जो चेन पुलिंग के बाद ट्रैक के दाएं ओर कूदे थे. कुछ लोगों के पुल के बीच में कूदने से भी मरने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें-  Bank and School Closed: संत रविदास जयंती: दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में आज छुट्टी, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे!

थर्ड एसी में आग की अफवाहें?
वायरल वीडियो में मरने वाले लोगों के शव को ट्रेन के थर्ड एसी के पास देखा जा रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आग की अफवाह पहले थर्ड एसी में ही फैली है. जहां हादसा हुआ है, वहां से एक छोटी नदी भी गुजरती है. पुल होने की वजह से भी कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है.

घटना के बाद डीआरएम भुजवल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जांच के बाद शवों को स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है. यहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों से संपर्क किया जाएगा.

20 मिनट बाद ट्रेन घटनास्थल से रवाना
नेशनल ट्रेन सिस्टम के मुताबिक घटनास्थल से ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. घटना की वजह से यह ट्रेन परांडे में करीब 20 मिनट तक रूकी रही, लेकिन सिग्नल और किसी बड़े खतरे को न देखते हुए ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है.

ट्रेन शाम के 5 बजकर 47 मिनट के आसपास परांडे स्टेशन पर पहुंची थी. कहा जा रहा है कि घटना भी उसी वक्त घटित हुई है. पुष्पक एक्स्प्रेस लखनऊ से मुंबई के लिए रोजाना चलती है. यह ट्रेन करीब 15 स्टेशन से होकर गुजरती है.

यह ट्रेन महाराष्ट्र के भुजवल, मनमाड, नासिक रोड, इगातपुरी, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल पर रुकती है. बात अगर राज्यों की करें तो यूपी की राजधानी से निकलने वाली पुष्पक मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र जाती है.

साजिश एंगल से भी जांच करेगी रेलवे
रेलवे का कहना है कि पूरे घटना को साजिश एंगल से भी जांच की जा सकती है. एक यूजर्स ने जलगांव को लेकर रेलवे से कहा है कि यहां पर हाल ही में महाकुंभ में जा रहे लोगों पर पथराव हुआ था, इसलिए इस घटना की भी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-  स्कूल में प्रथम स्थान आने की खुशी हुई दोगुनी, परिवार और शिक्षकों ने जताई खुशी, साक्षी की मेहनत लाई रंग, मिलेगी स्कूटी

रेलवे ने इसको लेकर डीआरएम भुजवल से जांच की बात कही है. डीआरएम भुजबल अब हर एंगल से हादसे की जांच करेंगे।

Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस एक तरफ पुल दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस…अफवाह ने कैसे ली 12 की जान, पुष्पक हादसे की पूरी कहानी

 

Show More
Back to top button