Automobilekatniमध्यप्रदेशव्यापार
यातायात पुलिस ने चलाया अतिक्रमण अभियान घंटाघर रामलीला मैदान किया अतिक्रमण मुक्त

यातायात पुलिस ने चलाया अतिक्रमण अभियान घंटाघर रामलीला मैदान किया अतिक्रमण मुक्
कटनी-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज यातायात प्रभारी राहुल पांडेय द्वारा हमराह स्टाफ एवं नगर निगम टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर घंटा घर (रामलीला मैदान) से गर्ग चौराहा तक सड़क किनारे खड़े वाहनों एवं वेंडरों को हटवाया गया साथ ही रामलीला मैदान घंटा घर में खड़े अवैध वाहनों को हटवाकर रामलीला मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं सड़क किनारे लगे वेंडरों को समझाइश दी गई कि सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करे जिसके कारण यातायात बाधित जैसी समस्या उत्पन्न हो एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़े।