katniमध्यप्रदेश

यातायात प्रभारी राहुल पांडे व स्टाफ ने सडक पर दुकाने लगाकर जीवकोपार्जन करने वाली बहिनों से बंधाया रक्षासूत्र

यातायात प्रभारी राहुल पांडे व स्टाफ ने सडक पर दुकाने लगाकर जीवकोपार्जन करने वाली बहिनों से बंधाया रक्षासूत्

कटनी।भाई बहिन के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार समूचे जिले में अपार श्रद्बा से मनाया गया।
रक्षाबंधन त्यौहार पर यातायात पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात रही इसके बावजूद भी पुलिस कर्मियों ने त्यौहार की परंपराओं का निर्वहन किया।बता दे कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यातायात प्रभारी राहुल पांडे एवं यातायात पुलिस स्टाफ ने सुभाष चौक में फुटपाथ पर राखियों की दुकान लगाकर जीवकोपार्जन करने वाली बहिनों से कलाई में रक्षासूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया।पुलिस की इस अनुकरणीय पहल से बाजार में समाज के प्रति एक निराला संदेश पहुंचा।

Back to top button