भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा तिब्बती मिलन समारोह आयोजित किया गया

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा तिब्बती मिलन समारोह आयोजित किया गय
कटनी -भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला इकाई कटनी के तत्वावधान में अजय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य, मध्य क्षेत्र के संयोजक एवं मुख्य वक्ता गिरिराज किशोर पोद्दार, रामदयाल गुप्ता की अध्यक्षता एवं दयाशंकर कनकने, मुकेश चंदेरिया, श्रीमती तृप्ति ताम्रकार, श्रीमती किरण पोद्दार ए्वं तिब्बती प्रवासियों कै मुखिया नवांग सोडक के विशिष्ट आतिथ्य में भारत एवं तिब्बत के नागरिकों का जो अपने व्यापार के संदर्भ में कटनी में रह रहे हैं उनका मिलन समारोह चौपाटी में स्थित तिब्बती बाजार में दिन 11बजे आयोजित किया गया। जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सुभाष चौरसिया, नरेंद्र सिंह, राजा हाके संतोष सिंह कुलभूषण पुरवार, अरविंद गुप्ता संदीप पुरवार,सागर फ़ोटो ग्राफर,मान्या पोद्दार एवं घनश्याम आदि शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन पर्वत सिंह परिहार ने करते हुए सर्वप्रथम तिब्बती बाजार में लगी परम पावन दलाई लामा जी के माल्यार्पण के पश्चात अतिथियों एवं सभी उपस्थित तिब्बती भाई बहनों का सम्मान माल्यार्पण द्वारा कराया। पुनः च सभी सदस्यों से भारत तिब्बत के संबंधों एवं चीन द्वारा उपस्थित की गयी समस्याओं के बारे में उनके विचार जाने । तत्पश्चात मुख्य अतिथि अजय प्रताप जी ने
कहा कि निश्चित तौर पर चाइन न। सिर्फ तिब्बत के लिए वरन् भारत के लिए भी समस्या पैदा कर रहा है इसका निदान मिलजुल ही करना होगा। मुख्य वक्ता गिरिराज किशोर पोद्दार ने विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि तिब्बती भाई बहनों द्वारा बताई गई विभिन्न नदियों पर चीन द्वारा अवरोध पैदा किए जाने से न सिर्फ पानी की समस्या पैदा होती है वरन् पर्यावरण पर भी विपरीत असर पड़ता है चीन की नीति साम्राज्य वादी है अतः वह सीमाओं का अतिक्रमण भी करता है इनसे हमें चीन पर आर्थिक दबाव बनाकर ही निपटना होगा कहते हुए विभिन्न नारे लगवाए गए यधा चीन की सीमा चीन की दीवार,बाकी सब कब्ज़ा है, मानसरोवर कैलाश मानसरोवर मुक्त कराना है आदि।
रामदयाल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि तिब्बती बाजार में जो भी पोस्टर लगे हुए हैं वे बताते हैं कि तिब्बत के लोग न सिर्फ जागरूक है वरन् वे भारत से भी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक संबंधों में हर तरह से जुड़े हुए हैं।और उनके मन में भी स्वतंत्र होने की तीव्र इच्छा है, अतः भारत तिब्बत भाई भाई का नारा देते हुए कहा तिब्बत के भाई बहनों एवं संगठन के सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया यह हमारी सहभागिता का प्रमाण है एवं हमारे लिए हितकारी है।कार्यक्रम में अन्यान्य के साध साथ तिब्बती भाई बहन लाभ सिंह, तेनजिन,सी डोल्मा,शैकी डोल्मा ,में तेंडल,चोसांग की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। आभार प्रदर्शन संतोष सिंह ने करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।