katniLatestमध्यप्रदेश
भगवान को भी नहीं छोड़ा चोरों ने गणेश पंडाल से चुरा लिया 4 लाख कीमती माउथ पैड
भगवान को भी नहीं छोड़ा चोरों ने गणेश पंडाल से चुरा लिया 4 लाख कीमती माउथ पैड
कटनी – चोर भगवान को भी नहीं छोड़ रहे। माधव नगर थाना क्षेत्र क़े संजय नगर मे गत रात्रि गणेश ज़ी क़े पंडाल से अज्ञात चोरो ने डी जे बजाने बाले माउथ पैड क़ो चोरी कर लिया गया समिति क़े सदस्य करण मिश्रा ने बताया की माउथ पैड की क़ीमत तीन से लाख रूपये की होती है।
घटना की जानकारी लगते ही गणेश समिति क़े सदस्यों द्वारा माधव नगर पुलिस क़ो मामले की जानकारी दी गयी पुलिस द्वारा मोके पर पहुँच कर जांच की गयी ओर आज्ञात चोरो क़े खिलाफ मामला जांच मे लेकर उनकी पतासाजी मे जुट गयीं है