FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेश

जिले में 19.9 हजार मीट्रिक टन उर्वरक का भंडार, सभी किसानों को मिलेगा उनकी जरूरत का खाद

जिले में 19.9 हजार मीट्रिक टन उर्वरक का भंडार, सभी किसानों को मिलेगा उनकी जरूरत का खाद

कटनी। जिले में 19.9 हजार मीट्रिक टन उर्वरक का भंडार, सभी किसानों को मिलेगा उनकी जरूरत का खाद। रबी सीजन हेतु किसानों के लिए उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक जिले मे उपलब्ध है। जिले की सहकारी समितियों, विपणन संघ, एमपी एग्रो और निजी विक्रेताओं को मिलाकर 19 हजार 936 मीट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता है।

कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने अधिकारियों को खाद वितरण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने, किसानों से संवाद करने और पीओएस मशीन में उर्वरक स्‍टॉक की उपलब्‍धता देखकर इसका भौतिक सत्‍यापन अवश्‍य करने के निर्देश दिये हैं।

Back to top button