अजब गजबFEATUREDLatestराष्ट्रीय

बारात चलेगी ई-रिक्शा से, दूल्हे की फरमाइश-शराब पीकर आए तो घुसने नहीं दूँगा!

बारात चलेगी ई-रिक्शा से, दूल्हे की फरमाइश-शराब पीकर आए तो घुसने नहीं दूँगा!

प्रयागराज।  बारात चलेगी ई-रिक्शा से, दूल्हे की फरमाइश-शराब पीकर आए तो घुसने नहीं दूँगा! राजापुर कैंट के निवासी एक शिक्षक ने अपनी शादी के कार्ड को विशेष अन्दाज में छपवाया है। शिक्षक सुनील कुमार अपनी शादी कुछ अलग अंदाज में कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शुरूआत शादी के निमंत्रण पत्र से ही की है। कार्ड पर उन्होंने बिल्कुल नए तरीके से छपवाया। कार्ड पर उन्होंने स्पष्ट लिखवा दिया है कि मेरी शादी में कृप्या, किसी भी तरह के नशे का सेवन करके न पहुंचे अन्यथा किसी तरह की दिक्कत हो सकती है।

  • कृपया मेरी बारात में शराब पीकर न आएं
  • ई-रिक्शा से रवाना होगी बारात
  • शिक्षक ने शादी के कार्ड पर लिखवाया नशा मुक्त, दहेज मुक्त व प्रदूषण मुक्त शादी

सुनील कुमार झारखंड में असिस्टेंट टीचर हैं। उनकी शादी दीपिका हैं जो हाई कोर्ट में टाइपिस्ट हैं, जो राजापुर की रहने वाली हैं। शादी 23 नवंबर को ही शहर के राजापुर में दोनों की शादी हो रही है। कार्ड में यह भी लिखा गया है कि बारात ई-रिक्शा से रवाना होगी। दरअसल, इसके पीछे का उद्देश्य प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का है।

कार्ड के एक कार्नर पर भारत के संविधान का सिंबोलिक फोटो लगाया गया है और दूसरी तरफ श्रीमद्भगवद्गीता की फोटो है। इस पहल का संयोजक जन अधिकार मंच व युवा मंच की ओर से किया जा रहा है। युवा मंच के प्रदेश संयोजक अनिल कुमार सिंह कहते हैं कि समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा।

यह कार्ड जितने लोगों तक पहुंचेगा उतना ज्यादा से ज्यादा लोगों में संदेश भी जाएगा। इसके साथ ही कार्ड पर उन्होंने कई स्लोगन लिखवा दिए हैं जिसमें समाज में व्याप्त विभिन्न बुराईयों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। नशामुक्त भारत-स्वस्थ भारत, स्वस्थ भारत-मजबूत भारत, मजबूत भारत-एक भारत और एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अपराध मुक्त भारत और भयमुक्त भारत जैसे स्लोगन लिखवाए गए हैं। बारात चलेगी ई-रिक्शा से, दूल्हे की फरमाइश-शराब पीकर आए तो घुसने नहीं दूँगा!

Back to top button