katniमध्यप्रदेश

जिला अस्पताल स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण करने पहुँची अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की टीम, मिली अनगिनत कमियां

जिला अस्पताल स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण करने पहुँची अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की टीम, मिली अनगिनत कमिया

कटनी। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की पदाधिकारी प्रीती सेन और उनकी टीम ने आज सोमवार को जिला अस्पताल में संचालित (NSCU) नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया इस दौरान यहां कई कमियां पाई गई जो इस इकाई में नही होनी चाहिए थे। यहां आया का कार्य विगत 16 वर्षों से करने वाली महिला ने बताया कि वह विगत 16 वर्षों से यहां कार्यरत है लेकिन उसकी पेमेंट कभी समय पर नहीं दी जाती अभी 2 माह का भुगतान रुका हुआ है उच्च अधिकारी भी नही सुनते। वही वार्ड में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है लेकिन यहां बेड पर आराम फरमाते इन्हें देखा जा सकता है। सबसे जरूरी सफाई व्यवस्था जो कि वार्ड के अंदर नही है जहां तहां कचरे का ढेर टीम को देखने मिला। वही गार्ड जो यहां तैनात रहते है उंनसे आए दिन मारपीट होने जैसी घटनाएं घटित होती है उनके द्वारा अपने अधिकारियों और पुलिस से भी शिकायत की जाती है पर कोई कार्यवाही नही की जाती। वही डिलेवरी वार्ड के अंदर चादर और कंबल उपलब्ध नही इसके साथ कई कमियां अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान की टीम ने यहां पाई और उनके निराकरण करने उच्च पदों पर बैठे स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री तक इन कमियों को दूर करने शिकायत करने कहा गया है। इस दौरान संगठन की जिला अध्यक्ष प्रीति सेन अलका वर्मा आशा सुहाने शशि शुक्ला अलका अग्रवाल सुनीता कनकने नीता भोजपुरिया अमन सुहाने की उपस्थिति रही l

Back to top button