सुगम एवं सुरक्षित आवागमन प्रदान करने हांका टीम ने चलाया विशेष अभियान,22 धुमंतु गोवंशों को काऊ कैचर वाहन के माध्यम से भेजा गया अमीरगंज गौशाला

सुगम एवं सुरक्षित आवागमन प्रदान करने हांका टीम ने चलाया विशेष अभियान,22 धुमंतु गोवंशों को काऊ कैचर वाहन के माध्यम से भेजा गया अमीरगंज गौशाला
कटनी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुपालन में गुरुवार प्रातः नगर निगम की हांका गैंग द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों में विशेष अभियान चलाकर लगभग 22 नग घुमंतू गोवंशों को काऊ कैचर वाहन द्वारा अमीरगंज स्थित कांजी हाउस में भेजा गया।
स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी के बताया कि निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए घुमंतू गौवंशों को पकड़ने का कार्य निरंतर जारी है। इस संबंध मे विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी तथा निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाकर घुमंतू गौवंशों को पकड़ने की कार्यवाही में गति लाने संबंधी निर्देश दिए गए थे। इस संबध में निगमायुक्त द्वारा बुधवार रात्रि निगम कार्यालय पहुंचकर हांका टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विशेष अभियान चलाकार धुमंतू मवेशियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित भी किया गया था। जिसके अनुपालन में विगत देर रात्रि तक अभियान चलाया जाकर घुमंतू मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की गई तथा गुरुवार प्रातः से नगर के मुख्य मागों में पुनः विशेष अभियान चलाकर 22 नग घुमंतू गौवंशों को पकड़कर अनीरगंज स्थित कांजी हाउस भेजा जा चुका है। श्री सोनी ने बताया कि हांका गैंग द्वारा नगर के सार्वजनिक मार्गो में अभियान चलाकर घुमंतू गौवंशों को पकड़ने का विशेष अभियान निरंतर जारी है।
पशुपालकों से अपील*
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने नगर के पशुपालकों से अपने पालतू मवेशियों को सार्वजनिक मार्गों में खुला नहीं छोड़ने की अपील करते हुए बताया कि घुमंतू गौवंशों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सार्वजनिक मार्ग में घुमंतू गोवंश मिलने पर उनके मालिकों पर वैधानिक एवं जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।