शैक्षणिक व्यवस्था में गुणात्मक सुधार सहित लंबित विभागीय समस्याओं का समय पर होगा, निराकरण -डी.ई.ओ

शैक्षणिक व्यवस्था में गुणात्मक सुधार सहित लंबित विभागीय समस्याओं का समय पर होगा, निराकरण -डी.ई.
कटनी /गत दिवस जिले के नवागत जिला शिक्षा-अधिकारी श्याम सिंह मरावी द्वारा अधिकारी-कर्मचारी सयुक्त मोर्चा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों के साथ एक संक्षिप्त बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया. जिसमें अधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल को यादगार बनाने हेतु, तय की गयी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम पूरे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त करने सहित,जिले के शिक्षकों की वर्षो पुरानी लंबित समस्यायों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने की मंसा जाहिर किया गया. तत संबंध में प्रवक्ता अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा गत दिवस डी.ई.ओ. के साथ हुई, बैठक में बनी सहमति का खुलासा करते हुए बताया गया, कि नवागत जिला शिक्षा अधिकारी की सोच विभाग के प्रति अत्यंत संवेदनशील और सकारात्मक है,वे शिक्षकों से जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव की दिशा में ईमानदारी से प्रयास करने पर बल दिये.बैठक के दौरान शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण वे प्राथमिकता से पूर्ण करने की बात बार बार दुहराये.क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को एरियर्स भुगतान में हो रहे विलंब पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए, जिले के सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारीयों को स्मरण पत्र जारी करने की बात कहे, शिक्षकों की समय पर क्रमोन्नति लगे, उस पर वे विशेष ध्यान देने की ओर संकेत किये, अपनी हर- छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर शिक्षक संवर्ग को उच्च अधिकारीयों के कार्यालयों का चक़्कर काटने से बचाने हेतु, उनके द्वारा एक ठोस पहल का आश्वासन भी दिया गया. विभाग के मुखिया का साफ कहना था,अध्ययनरत नवनीहालों के भविष्य की चिंता हमारा शिक्षक संवर्ग सदैव से करता रहा है, निसंदेह उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण चिंता पूर्वक होना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. अपने कार्यकाल को यादगार बनाने में उनके द्वारा कुछ हटकर भी प्रयास करने की मंसा जाहिर की गयी. शिक्षकों के नेतृत्वकर्ताओं से उन्होंने शाला समय के बाद कभी भी उनसे मिलकर जिले के शिक्षक संवर्ग की समस्याओं को रखकर उनसे सार्थक समाधान की उम्मीद करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया. आयोजित बैठक में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारीयों में संरक्षक पं. सरमन तिवारी, प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, अखिलेश मेहरा,लिपिक पद्मकांत पटेल और मदन हल्दकार की उपस्थिति प्रमुख्य रूप से उल्लेखनीय रही.