katniमध्यप्रदेश

हिंदू समाज का संगठन ही राष्ट्र निर्माण का आधार है संघ का एकमात्र उद्देश्य है भारत माता की जय- अमित कनकने

हिंदू समाज का संगठन ही राष्ट्र निर्माण का आधार है संघ का एकमात्र उद्देश्य है भारत माता की जय- अमित कनकन

कटनी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक ही उद्देश्य है “भारत माता की जय” अपने भारत की विश्व में जय जय कार होनी चाहिए, विश्व में अग्रणी स्थान मिलना चाहिए यह किसी प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं है यह अपने सत्य और योगदान के लिए है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका भारत को विश्व के योगदान के लिए तैयार करना है। हमारे कार्य पद्धतिके दो प्रमुख भाग हैं पहला भाग है संस्कारित मनुष्य तैयार करना और दूसरा है उन संस्कारित मनुष्यों को सामाज हित के कार्यों में लगाना
उक्तआशय के उद्गार कटनी जिला के बरही नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के एकत्रीकरण में सतना विभाग कार्यवाह अमित कनकने ने मुख्यवक्ता की आसंदी से व्यक्त किए उन्होनें आगे कहा कि संघ स्थापना विजयादशमी में हुई,विजयादशमी का पौराणिक महत्व है, सतयुग द्वापर त्रेता कलियुग चारों युगों की कहानी के माध्यम से बताया, साथ ही शाखा को व्यक्ति निर्माण का केंद्र, फिर उन्हीं व्यक्तियों के माध्यम से पंच परिवर्तन से अपना राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप जी महतेल ने कहा संघ के 100 वर्ष होने पर संघ ने सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी विशेष पहचान बनाई है मंच पर बरही संघ चालक डॉक्टर जिनेंद्र द्विवेदी भी मंचासीन रहे
स्वयंसेवकों ने विजयदशमी उत्सव के अवसर पर गुणवत्तापूर्ण संचलन किया जो शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय से प्रारंभ होकर सेंट्रल बैंक होते हुए राम मंदिर सरस्वती विद्यालय के सामने से मुख्य बाजार होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ।
बरही नगर की मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध जनों ने पथ संचलन का पूरे मार्ग में स्वागत किया।कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह सिद्धार्थ सिंह बघेल ,नगर कार्यवाह नीरज त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक रहे।

उल्लेखनीय है कि शताब्दी वर्ष पर पूरे जिले में 136 स्थान पर कार्यक्रम हो रहे हैं ,कल 12 अक्टूबर को कटनी नगर का वृहद संचलन एवं एकत्रीकरण का कार्यक्रम है जो एक साथ तीन स्थान सेक्रेड हार्ट विद्यालय, निर्मल सत्या गार्डन और लाल परेड ग्राउंड से 3 बजे प्रारंभ होकर के फॉरेस्टर प्लेग्राउंड पर समापन होगा

Back to top button