Latest

जिसने इन्द्रियों को जीत लिया, उसने जगत को जीत लिया=पदम सागर महाराज, हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर से कल रविवार को निकलेगी श्रीजी की भव्य शोभायात्रा

कटनी(YASHBHARAT.COM)। दि.जैन समाज पंचायत समिति के द्वारा आयोजित दशलक्षण पर्व कें दसवे दिन जैन बोर्डिंग हाउस में प.पू.मुनिश्री पदम सागर महाराज ने उत्तम ब्रम्हचर्य धर्म पर चर्चा करते हुये बतलाया कि जिसने इन्द्रियों को जीत लिया, उसने जगत को जीत लिया। उन्होने कहां ब्रम्हचर्य अर्थात ब्रम्ह स्वरूप आत्मा में चर्या करना, लीन होना उसका अस्वादन करना, यह उत्तम ब्रम्हचर्य का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है जो हमेंं संयमीत और आत्मा के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। मुनिश्री ने आगे कहा कि उत्तम ब्रम्हचर्य का तात्पर्य केवल काम वासना के त्याग का ही नहीं होता बल्कि स्त्री विषयक आकर्षण और भौतिक राग्रद्वेष से भी आत्मा का पूर्णरूप से विचलित नहीं होना आत्म-अन्वेषण (ब्रम्ह-भाव) का निरंतर अनुभव बनाये रखना है। इसमें परिग्रह और लोभ का त्याग करना अत्यावश्यक है। हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर के अध्यक्ष कैलाश जैन सौगानी ने बतलाया कि 07 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 8.00 बजे श्रीजी की भव्य शोभायात्रा(विमान यात्रा) मंदिर से प्रारंभ होकर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होते हुये श्री 1008 पार्श्वनाथ दिग. जैन हाउसिंग बोर्ड मंदिर में पहुंचकर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी, जहां श्रीजी का महमस्तकाभिषेक श्रद्धालुजनों द्वारा किया जायेगा। इसी तारतम्य में जैन सोशल ग्रु्प मैन के अध्यक्ष संजय सिंघई ने बतलाया कि 07 सितम्बर दिन रविवार को शाम 7.00 बजे से चेतनोंदय तीर्थ क्षेत्र बड़े मंदिर में डंडिया नृत्य के साथ भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा हैं।पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री विन्नी जैन ने बतलाया कि विश्व शांति के लिये प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महावीर कीर्ति स्तंभ में भक्ताम्बर जी स्त्रोत 24 घंटे का अखण्ड पाठ किया जा रहा हैं।

Back to top button