MP BJP का नया चेहरा तय, हेमंत खंडेलवाल होंगे प्रदेश अध्यक्ष, सिर्फ एक नामांकन; CM मोहन यादव बने प्रस्तावक
MP BJP का नया चेहरा तय, हेमंत खंडेलवाल होंगे प्रदेश अध्यक्ष, सिर्फ एक नामांकन; CM मोहन यादव बने प्रस्तावक

MP BJP Adhkysha Hemant Khandelwal: MP BJP का नया चेहरा तय, हेमंत खंडेलवाल होंगे प्रदेश अध्यक्ष, सिर्फ एक नामांकन; CM मोहन यादव बने प्रस्तावक। मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तस्वीर साफ हो चुकी है, बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. मंगलवार को उन्होंने बीजेपी ऑफिस में अपना नामांकन जमा किय।

, सीएम मोहन यादव हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने और उनका फॉर्म जमा करवाया. एक ही नामांकन जमा होने से हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना साफ है, क्योंकि दूसरा नामांकन नहीं होने से वोटिंग भी नहीं होगी. ऐसे में 2 जुलाई को उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा में विष्णुदत्त शर्मा की जगह लेंगे।
सीएम मोहन हाथ पकड़कर मंच पर ले गए
हेमंत खंडेलवाल ने सबसे पहले अपना नामांकन जमा किया, उसके बाद सीएम मोहन यादव उन्हें हाथ पकड़कर मंच पर ले गए. वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ-साथ वीडी शर्मा भी उनके प्रस्तावक बने. हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है. कल विधिवत उनके नाम का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा. हेमंत खंडेलवाल बैतूल से बीजेपी के विधायक हैं.