कटनी में सिस्टम की लापरवाही उजागर: बारिश में खुले आसमान तले अंतिम संस्कार को मजबूर ग्रामीण

कटनी में सिस्टम की लापरवाही उजागर: बारिश में खुले आसमान तले अंतिम संस्कार को मजबूर गांव वाले
कटनी- जिला ढीमरखेड़ा के ग्राम सटे इमलिया गांव में सिस्टम की लापरवाही का ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। यहां बारिश के दौरान ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। शेड के अभाव में ग्रामीणों को न केवल कठिनाई का सामना करना पड़ा बल्कि अंतिम संस्कार के बाद भीगते शव को बचाने की कोशिश करते नजर आए।
पूरे जिले में पंचायत स्तर पर जांच की जा रही
शासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया था कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हेतु पक्के शेड का निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए, लेकिन इमलिया गांव का दृश्य इन आदेशों की अनदेखी की कहानी बयां कर रहा है।मामला मीडिया के माध्यम से सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले में पंचायत स्तर पर जांच की जा रही है कि कहां-कहां मुक्तिधाम में शेड नहीं बने हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 15 दिनों में सभी ग्राम पंचायतों में शेड निर्माण अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाएगा, अन्यथा संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो उसकी भी गहराई से जांच की जाएगी
एसडीएम मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि शेड निर्माण में किसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो उसकी भी गहराई से जांच की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ ने भी सभी पंचायतों को निर्देशित किया है कि मुक्तिधाम और गौशालाओं में शेड का निर्माण प्राथमिकता से पूरा कराएं, ताकि ग्रामीणों और गौवंश को बारिश और धूप से राहत मिल सके।..यह सिर्फ एक गांव की नहीं, पूरे सिस्टम की तस्वीर है अब देखना है कि जिम्मेदार कब तक जिम्मेदारी निभाते हैं।