बस स्टैंड आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव और एकता का अलख जगाती कालजयी रचना राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया

बस स्टैंड आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव और एकता का अलख जगाती कालजयी रचना राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गय
वंदे मातरम् के समवेत गायन में विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल,कलेक्टर श्री आशीष तिवारी,पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा और जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर शामिल रहे।
इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी,एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी,डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी ज्योति लिल्हारे एवं डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल,नायब तहसीलदार श्री अतुलेश सिंह,जनपद पंचायत कटनी सीईओ श्री प्रदीप सिंह,सहित गणमान्य जन और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।
जिले के स्कूलों , कालेजों और अन्य स्थानों में“वंदे मातरम” राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया।
गौरव, श्रद्धा और साझा पहचान के रूप में एकजुट करने वाले राष्ट्रीय गीत के सम्मान में जिले के लोगों ने भागीदारी की।







