उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

विधायक ने BEO को ‘दलाल’ कहा, बोले- MP और MLA का फर्क नहीं समझते!

विधायक ने BEO को 'दलाल' कहा, बोले- MP और MLA का फर्क नहीं समझते!

सिद्धार्थनगर.विधायक ने BEO को ‘दलाल’ कहा, बोले- MP और MLA का फर्क नहीं समझते! शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक सार्वजनिक मंच से खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शोहरतगढ़ को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद से शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा का खंड शिक्षा अधिकारी को दलाल कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक ने BEO को ‘दलाल’ कहा, बोले- MP और MLA का फर्क नहीं समझते!
एक कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ को जब यह नहीं पता कि जनप्रतिनिधि कौन है तो मैं उनका क्या करूंगा. क्या यह लोग दलाली करने आए हैं. कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही, DM डॉ.राजा गणपति आर भी मौजूद थे. ये वीडियो सोमवार का ही बताया जा रहा है.

विधायक ने कहा कि ‘इनको ये भी नहीं पता कि विधायक प्रतिनिधि कौन होता है. इन्हीं को नहीं पता तो ये बच्चों को क्या बताएंगे. जब इन्हें नहीं पता कि एमपी और है एमएलए कौन है तो मैं इनका क्या करूंगा. इन लोग यहां दलाली करने आए हैं क्या? इन्हें ये पता नहीं है’.

Back to top button