महापौर ने किया मेयर-इन-काउंसिल का पुनर्गठन, पार्षद उमेन्द्र कुमार अहिरवार ओमी को नियुक्त किया जल कार्य तथा सीवरेज विभाग का प्रभारी सदस्य(नगर निगम कटनी के गलियारे की खबरें)
महापौर ने किया मेयर-इन-काउंसिल का पुनर्गठन, पार्षद उमेन्द्र कुमार अहिरवार ओमी को नियुक्त किया जल कार्य तथा सीवरेज विभाग का प्रभारी सदस्य(नगर निगम कटनी के गलियारे की खबरें)
कटनी(YASH BHARAT.COM)। नगर निगम के विभागीय कार्यों के सुचारू संपादन एवं नगर विकास को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने असाधारण राजपत्र क्रमांक 6 के निर्देशों के अंतर्गत तथा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (3) का उपयोग करते हुए मेयर-इन-काउंसिल का पुनर्गठन करते हुए राम मनोहर लोहिया वार्ड के पार्षद श्री उमेन्द्र कुमार अहिरवार ओमी को जल कार्य तथा सीवरेज विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि जनहित के कार्यों को सुचारू एवं समयबद्ध तरीके से करवाने हेतु मेयर इन काउंसिल का पुनर्गठन, संशोधन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसी नियम के अंतर्गत बनाये गए मध्यप्रदेश नगर पालिका मेयर इन आउंसिल, प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम 1998 के नियम 3 के अधीन मेयर इन काउंसिल का गठन किया गया था।
उक्त गठित समिति में सामान्य प्रशासन विभाग में प्रभारी प्रीति संजीव सूरी, लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग में प्रभारी श्री रमेश सोनी, वित्त एवं लेखा विभाग में प्रभारी श्री सुरेन्द्र गुप्ता, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में प्रभारी श्रीमती सुमन राजू माखीजा, यातायात एवं परिवहन विभाग में प्रभारी श्रीमती तुलसा गुलाब बेन, योजना सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग मे प्रभारी श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग में प्रभारी श्री सुभाष शिब्बू साहू शहरी गरीबी उपशमन विभाग में प्रभारी जयनारायण निषाद तथा राजस्व विभाग में प्रभारी श्री गोविंद चावला को नियुक्त किया गया था।
निरंतर बढ़ती ठंड में नगर निगम की रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्था जरूरतमंदों के लिए बनी संबल
कटनी। नगर में विगत दिवसों से लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा शहर के बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा एवं विभिन्न प्वाइंटों में की जाने वाली अलाव की व्यवस्थाएं और भी सुदृढ़ की जाकर निरंतर जारी रखी गई हैं। इन व्यवस्थाओं से जरूरतमंद, बेसहारा एवं राहगीर नागरिकों को ठंड से राहत मिल रही है।
नगर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं रैन बसेरा परिसरों में अलाव जलाए जा रहे हैं, वहीं रैन बसेरा में जरूरतमंदों को ठहरने के लिए गद्दे गर्म कपड़े कंबल, रजाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बड़ी संख्या में नागरिक इन व्यवस्थाओं का लाभ लेकर सुरक्षित एवं राहतपूर्ण रात्रि व्यतीत कर रहे हैं।
इन प्वाइंटों में की गई अलाव की व्यवस्था
नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर मंगलवार रात्रि माधवनगर स्थित प्रेम साइकिल स्टोर , भट्टा मोहल्ला दुर्गा मंदिर के पास, जिला चिकित्सालय परिसर, अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सामने, आजाद चौक, आडिटोरियम फायर ब्रिगेड कार्यालय, रैन बसेरा, कमानिया गेट हनुमान मंदिर के पास, रेल्वे स्टेशन आटो स्टैंड, सहित अन्य प्वाइंटों में ठंड से राहत पहुंचानें हेतु अलाव की लकड़ियां उपलब्ध करानें की कार्यवाही की गई।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने किया व्यवस्थाओं निरीक्षण
नागरिकों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु निगम प्रशासन द्वारा की जा रहीं व्यवस्थओं का निगम अधिकारियों द्वारा सतत रूप से निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के प्रयास किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा बुधवार को रैन बसेरा के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया जाकर समस्त व्यवस्थाओं को चाक – चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने रैन बसेरा में पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ गर्म कपड़ों की उपलब्धता सहित अलाव हेतु अतिरिक्त जलाऊ लकड़ी का भंडारण सुचारु बनाए रखने तथा रैन बसेरा तक जरूरतमंदों को निःशुल्क पहुंचाने हेतु रैन बसेरा वाहन का भ्रमण नगर के मुख्य मार्गों में निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड के कारण परेशान न हो सके ।
समग्र ई- केवाईसी के शेष कार्य को गति प्रदान कर शीघ्र करें पूर्ण, उपायुक्त श्री गुप्ता ने माधवनगर उप कार्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
कटनी। शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राही को निरंतर प्राप्त होता रहे इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा ई केवाईसी कार्य से वंचित शेष नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम कार्यालय सहित जोन कार्यालयों के माध्यम से समग्र पोर्टल पर आधार से समग्र ई-केवाईसी का कार्य कराया जा रहा है।
नगर निगम उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता द्वारा बुधवार प्रातः माधवनगर उप कार्यालय के माध्यम से संचालित कार्य का औचक निरीक्षण किया जाकर समग्र ई- केवाईसी कार्य की प्रगति की जानकारी ली जाकर शेष कार्य को गति प्रदान कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि समग्र पोर्टल पर आधार से समग्र आई.डी की ई-के.वाई.सी नहीं होनें पर नगारिकों को भविष्य में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम कार्यालय, उप कार्यालय के अलावा नागरिकों द्वारा समग्र आई.डी. का आधार से ई-के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।
सुचारू सफाई के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सुधार हेतु निगम प्रशासन के कारगर प्रयास अनवरत जारी, दैनिक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारी दे रहे आवश्यक दिशा- निर्देश, आवारा मवेशियों एवं स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी की गई कार्यवाही
कटनी। नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया करानें के साथ ही निगम प्रशासन द्वारा नगर की वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार लानें के निरंतर ही कारगर प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत रात्रि कार्यालय कलेक्ट्रेट से माधव नगर गेट तक मुख्य मार्ग की दोनों ओर की सड़कों पर स्वीपिंग मशीन चलाई जाकर मार्ग की धूल एवं मिट्टी की सफाई कर वायु गुणवत्ता में सुधार लानें के प्रयास किए गए। वहीं बरगवा मुख्य मार्ग सहित नदी पार मुख्य मार्ग एवं पन्ना मोड़ मार्ग के डिवाइडरों के किनारे जमी धूल मिट्टी की सफाई का कार्य स्वच्छता दूतों के माध्यम से कराया गया। उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता द्वारा प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए गए।
स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि दैनिक सफाई व्यवस्था के तहत बुधवार प्रातः नगर के मुख्य मार्गो एवं व्यावसायिक स्थलों बस स्टैंड, सुभाष चौक, गोल बाजार, साधूराम स्कूल से मिशन चौक, बरगवां मुख्य मार्ग, सुभाष चौक से स्टेशन पहुंच मार्ग, झंडा बाजार, वेंकट लाईब्रेरी परिसर, नई बस्ती, आदर्श काॅलोनी, बरही रोड, दुर्गा चौक, एन.के.जे, घंटाघर मार्ग, भीमराव चौक, गल्ला मंडी मार्ग, अमीरगंज पहुंच मार्ग सहित उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर,शिवाजी वार्ड गली नंबर 10 सहित विभिन्न अन्य मार्गों की सफाई की जाकर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया। जबकि सुचारू जल निकासी की व्यवस्था हेतु नई बस्ती धर्म लोक हास्पिटल के बडे नाले की सफाई के साथ ही वार्ड क्रमांक 27 छूल्हा टोला चौधरी बस्ती, वार्ड क्रमांक 29 खान चक्की से शंभू गली, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला, सिंधी वंशकार एवं प्रेम वंशकार के मकान के पास सहित नगर के अन्य स्थलों की नालियों की सफाई कराई जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किए गए।
सुचारू सफाई के ये प्रयास भी जारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान नगर के विभिन्न स्थलों से 8 नग घुमंतू मवेशियों को पकड़ा जाकर कांजी हाउस भेजा गया वहीं 8 नगर आवारा श्वानों को भी पकड़ा जाकर एनीमल ट्रीटमेंट सेंट भेजने की कार्यवाही की गई। जबकि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्यवाही के तहत विभिन्न स्थलों पर अभियान चलाकर 1400 रुपये के स्पॉट फाइन की कार्यवाही भी की गई।







