कटनी में नगर निगम की पहल, मोहल्ले में घूम रहा प्रतिमा विसर्जन के लिए चलित कृतिम कुंड

कटनी। एनजीटी के आदेश के परिपालन में नदियों में प्रतिमाओं के विसर्जन न करने हेतु जागरूकता के लिए कटनी नगर निगम ने विशेष फहल की है। आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर निगम ने एक वाहन सड़क पर उतारा है।
इस वाहन में पानी से भरा कुंड है जिसमे छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सकता है। इस चलित कृतिम कुंड में गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ साथ पूजन सामग्री का भी विसर्जन किया जाएगा। बीते वर्षों में भी यह अभियान चलाया गया था लेकिन विशेष सफलता नहीं मिली इस बार वाहन को साफ सुथरा रखा गया है।
साथ ही इसमें सजावट भी की गई है। वैसे नगर निगम ने विसर्जन स्थलों में भी कुंड बनाएं हैं लोगों से नदियों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन न करने की अपील की जा रही है। चलित कृतिम कुंड को अच्छी पहल बताया जा रहा है। इस वाहन को मोहल्ले मोहल्ले घुमा कर लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।