katniमध्यप्रदेश

भारत के गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय के अध्यक्षों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

भारत के गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय के अध्यक्षों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न- मनीष पाठ

यूएलबी को सशक्त बनाना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना, लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ाना, विज़न 2047 का समर्थन करना,सम्मेलन का उद्देश्य

गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकायों के 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ,आयोजित सम्मेलन में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की सहभागिता रही, देशभर से 500 से ज्यादा प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र को मजबूत बनाने में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है । आइएमटी मानेसर के इंटरनेशनल सेंटर फार ऑटोमोटिव टेक्नोलाजी (आइकैट) में आयोजित हुआ सम्मेलन ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,सम्मेलन का उद्देश्य विकसित भारत के सपने को साकार करने में शहरी निकायों की भूमिका पर चर्चा करना है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए देश में पहली बार आयोजित हो रहे शहरी स्थानीय निकायों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला द्वारा किया गया,मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी एवं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल भी आयोजित सम्मेलन में मौजूद रहे । लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला द्वारा सम्मेलन के दौरान निगमों में परिषद की बैंठक नियमानुसार आयोजित करनें पर जोर दिया साथ ही बैठक के एजेंडे के प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए जाने की बात कही ।

श्री पाठक के अनुसार विकसित भारत की संकल्पना में निकाय किस तरह भूमिका निभाएंगे, इसके ऊपर विस्तार से चर्चा की गई माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से सभी को अवगत कराया गया । शहरी शासन और स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाने की एक ऐतिहासिक पहल में, दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य तेजी से शहरीकृत भारत में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका को बढ़ाना और संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्व को सुदृढ़ करना है।

संवैधानिक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण

भारत सरकार ने शहरी चुनौतियों पर चर्चा करने, शासन मॉडल साझा करने, स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देने और विकसित भारत 2047 को प्राप्त करने में यूएलबी की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के उद्देश्य से देश भर से यूएलबी अध्यक्षों को एक साथ लाने वाला पहला राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।

Back to top button