आम नागरिकों में पुलिस का खौफ, अपराधी बेखौफ, शहर की कई कालोनियों में गश्त करने के बाद देररात वृंदावन कालोनी पहुंचा चोरों का कारबां

आम नागरिकों में पुलिस का खौफ, अपराधी बेखौफ, शहर की कई कालोनियों में गश्त करने के बाद देररात वृंदावन कालोनी पहुंचा चोरों का कारबांकटनी(YASHBHARAT.COM)। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर में न तो चाकूबाजी की घटनाएं थम रही हैं और न ही चोरी की वारदातों में अंकुश लग पा रहा है। पुलिस की मौजूदा कार्रवाई से केवल आम नागरिक परेशान है जबकि खाकी खौफ अपराधियों में बिल्कुल भी नहीं है। शहर में आए दिन बात-बात पर चाकू चल रही है तो रात होते ही पुलिस की जगह चोर गश्त पर निकल पड़ते हैं। शहर की कई कालोनियों चोरी व चोरी के प्रयास की वारदातों के बाद चोरों का कारबां बीती रात माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत वृंदावन कालोनी पहुंचा। हालांकि चोर यहां भी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। बताया जाता है कि बदमाश वृंदावन कालोनी निवासी सेवानिवृत्त आयुध निर्माणी अधिकारी रमेश पांडे, सक्सेना परिवार सहित कुछ मकानों में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन किसी नींद खुलने व शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए। रात होते ही पुलिस केवल और केवल वाहन चेकिंग लगाकर शराब पीकर शांति से घर जाने वालों को पकड़ने में व्यस्त हो जाती है और इधर बदमाश कालोनियों में रैकी करते हुए वारदात को अंजाम देने में लग जाते हैं। पुलिस आज तक वाहन चेकिंग के दौरान एक भी चाकू लेकर घूमने नहीं पकड़ पाई है। मौजूदा हालात ऐसे हैं कि पुलिस का भय बदमाशों में कम और आम शहरी में ज्यादा देखने को मिल रहा है। पुलिस अब तक रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित शिवधाम कालोनी में दहशत फैलाने वाले बदमाशों के संबंध में तक सुराग नहीं लगा पाई है।