katniमध्यप्रदेश

नशे से दूरी है जरूरी अभियान में उतरी रीठी पुलिस बस स्टैंड में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

नशे से दूरी है जरूरी अभियान में उतरी रीठी पुलिस बस स्टैंड में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति की दिलाई शप

कटनी रीठी- नशे से दूरी है जरूरी” को लेकर रीठी पुलिस गांव-गांव, स्कूल, हाट-बाजार और बस स्टैंड में चौपाल तक पहुंची गई है। पुलिस द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं और लोगों को नशा न करने की सलाह दी जा रही है। रीठी थाना पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। बुधवार को रीठी बस स्टैंड परिसर में पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर लोगों को नशा के दुष्परिणाम बताए गए और नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। नायाब तहसीलदार खगेश भलावी, रेंजर महेश पटेल व महिला एवं बाल विकास विभाग की उपस्थिति में रीठी थाना पुलिस द्वारा यह आयोजन किया गया। अधिकारियों ने लोगों से नशे से दूरी बनाने की अपील की। इस दौरान ग्रामीण राजकुमार सेन ने गाना गाकर लोगों को नशा बंद करने का आग्रह किया और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की। आयोजित चौपाल को अधिकारी व समाजसेवियों ने भी संबोधित किया। नायाब तहसीलदार खगेश भलावी ने कहा कि नशे से केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार, राष्ट्र प्रभावित होता है। वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बर्दी और धौंस की दम पर नशामुक्त समाज की परिकल्पना बेमानी है। वहीं समाजसेवी मुकेश कंदेले ने अपने संबोधन में कहा कि नशे से पीड़ित परिवारों की माताओं, बहिन, बेटे-बेटियों से पूछो उन पर क्या गुजरती है उन्हें हर पल, हर क्षण अपनी आशा आकांक्षाओं का दमन करना पड़ता है उनका पूरा जीवन तंगहाली में गुजरता है। इस दौरान एसआई विनोद पटेल, चूड़ामणि पांडेय, आरक्षक राम पाठक, शहंशाह, महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक सुलोचना महोबिया सहित मुकेश कंदेले, सुबराती खान, विनोद राय, अतुल गुप्ता, गजेन्द्र सिंह व अन्य जन उपस्थित थे।

Back to top button