katniमध्यप्रदेश

सड़क पार कर रहें अजगर को भीड़ ने पीट-पीट कर ले – ली जान रेलवे कॉलोनी की घटना

सड़क पार कर रहें अजगर को भीड़ ने पीट-पीट कर ले – ली जान रेलवे कॉलोनी की घटन

कटनी। कोतवाली क्षेत्र के खिरहनी चौकी क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक अजगर को यहां के रहवासियों ने देखा और एकाएक भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ही मिनटों में अजगर पर एक बाद एक लाठी-डंडे से वार करने भीड़ उस पर टूट पड़ी और कई वार किए कुछ ही मिनटों में वन्य प्राणी अजगर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना गौ रक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास को दी गई। लेकिन जब वे मौके पर पहुँची अजगर की मौत हो चुकी थी। उनके द्वारा इस घटना की सूचना वन अमले को दी गई लेकिन 3 घंटे तक कोई भी वन कर्मी नही पहुँचा जिज़के बाद मृत अजगर को उनके द्वारा रेलवे कालोनी स्थित गौ शाला में रखा गया। वन अमले के आने बाद उनकी उपस्थिति में मृत अजगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button