Latest

जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और मरीजों को भोजन उपलब्ध नहीं करा पा रही ठेका कंपनी, सिविल सर्जन ने नोटिस जारी कर मांगा जबाब

कटनी(यशभारत.काम)। जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को निविदा की तय शर्तों के अनुसार भोजन उपलब्ध न कराने पर सिविल सर्जन डाक्टर यशवंत वर्मा ने मेसर्स रघुकुल सामाजिक सेवा एवं मानव कल्याण संस्थान शहडोल के प्रोपराइटर राज तिवारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। नोटिस में कहा गया है कि आपके संस्थान को जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती गर्भवती माताओं/सामान्य मरीजो को पका कर चाय, नास्ता, विस्किट, टोस, दूध एवं दोनों समय का भोजन आदि शासन द्वारा निर्धारित मेनू/निविदा शर्तों के अनुसार भोजन प्रदाय करने हेतु ठेका निविदा दरों पर प्रदान करते हुए 8 जुलाई 2025 को भोजनालय आपके संस्थान को सौपा गया और 9 जुलाई 2025 से निविदा की तय शर्तों के अनुरूप भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद वार्डों एवं भोजनालय प्रभारी द्वारा द्वारा सूचना दी गई है कि आपके द्वारा 9 जुलाई 2025 को दोनों समय की चाय, विस्किट, टोस, गुड़ के लड्डू एवं नास्ता तथा एक समय का भोजन प्रदाय नहीं किया गया। दूध मात्र 200 एम.एल. कुछ मरीजों को दिया गया है। इसी प्रकार 10 जुलाई 2025 को दोनों समय की चाय, विस्किट, टोस, गुड़ के लड्डू, एवं सलाद प्रदाय नहीं की गई है। दूध मात्र 200 एम.एल. कुछ मरीजों को दिया गया है। इसी तरह 11 जुलाई 2025 को एक समय की चाय, विस्किट, टोस, गुड के लड्डू, एवं सलाद प्रदाय नहीं की गई है। दूध मात्र 200 एम.एल. कुछ मरीजो को दिया गया है। इसी प्रकार 12 जुलाई 2025 को एक समय की चाय, विस्किट, टोस एवं सलाद प्रदाय नहीं की गई है। दूध मात्र 200 एम.एल. कुछ मरीजों को दिया गया है। इसी तरह 13 जुलाई 2025 को दोनों समय की चाय, विस्किट, टोस गुड के लड्डू एवं सलाद प्रदाय नहीं की गई है। दूध मात्र 200 एम.एल. कुछ मरीजों को दिया गया है। इसी तरह 14 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे तक दूध मात्र 200 एम.एल. प्रदाय किया जाना बताया गया है, इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं दिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि संस्थान के द्वारा किसी प्रकार का रजिस्टर का संचारण अभी तक बार-बार बोलने पर भी नहीं किया गया है। जिसके कारण भोजन प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या का भी सत्यापित किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः संस्थान इस संबंध में लिखित रूप में स्थिति स्पस्ट करे ।

 

Back to top button