katniमध्यप्रदेश
सनसनी- केलवाराखुर्द में किशोरी की लाश मुरुम खदान में मिली, गुमशुदगी के दो दिन बाद मिला शव, इलाके में फैली दहशत

सनसनी- केलवाराखुर्द में किशोरी की लाश मुरुम खदान में मिली, गुमशुदगी के दो दिन बाद मिला शव, इलाके में फैली दहश
कटनी – कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कैलवारा खुर्द के गडारी मोहल्ला के नज़दीक डारर्रा मुरुम खदान में एक युवती की लाश पानी में उतराती मिली जानकारी अनुसार कु. रोशनी चक्रवर्ती उर्फ पारो पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 15 वर्ष स्थाई पता सभागंज पतरहटा की मूल निवासी ग्राम कैलवारा खुर्द 20 जुलाई रविवार को सुबह 4:30 बजे घर से शौच क्रिया के लिए निकली थी वापस न लौटने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,मंगलवार दोपहर युवती की खदान में उतराती लाश मिली,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने ग्रामवासियों की मदद से खदान से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा और मामले को जांच में लिया है।