IT विभाग में लगी आग का दोष चूहों और गिलहरियों पर, MP नगर निगम की जांच रिपोर्ट हैरतअंगेज़
IT विभाग में लगी आग का दोष चूहों और गिलहरियों पर, MP नगर निगम की जांच रिपोर्ट हैरतअंगेज़

IT विभाग में लगी आग का दोष चूहों और गिलहरियों पर, MP नगर निगम की जांच रिपोर्ट हैरतअंगेज़। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के आईटी विभाग में 28 मई को लगी आग को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। विभागीय जांच में आग लगने की वजह चूहों और गिलहरियों को बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन जानवरों ने वायरिंग कुतर दी थी, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
IT विभाग में लगी आग का दोष चूहों और गिलहरियों पर, MP नगर निगम की जांच रिपोर्ट हैरतअंगेज़

इंदौर नगर निगम के आईटी विभाग में 28 मई को अचानक लगी आग अब विवादों में घिर गई है। जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आग किसी तकनीकी खामी से नहीं, बल्कि चूहों और गिलहरियों की करतूत से लगी। दावा किया गया है कि जानवरों ने बिजली की वायरिंग कुतर दी थी, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग भड़क गई।
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
इस विभाग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डाटा स्टोर था। ऐसे में आग लगने के बाद एक जांच समिति बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में यह अजीबोगरीब दावा सामने आया है। अब इस रिपोर्ट को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या नगर निगम अपनी लापरवाही छिपाने के लिए अब जानवरों को जिम्मेदार ठहरा रहा है?
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर आईटी विभाग जैसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा नहीं है, तो आम जनता का डाटा कितनी सुरक्षित है ? विपक्ष ने नगर निगम की सफाई को नकारते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं आईटी विभाग के प्रभारी और एमआईसी मेंबर राजेश उदावत ने सफाई दी है कि यह निष्कर्ष अधिकारियों की रिपोर्ट का हिस्सा है और विभाग की ओर से जो तथ्य सामने आए, उन्हें ही रिपोर्ट में दिखाया गया है।