संगीतमय सुंदरकांड पाठ के बीच मनाई गई पूर्व विधायक स्व बच्चन नायक की 22वी पुण्यतिथि, झिंझरी स्थित बच्चन नायक वृद्धाश्रम में आयोजित हुए विविध धार्मिक आयोजन

कटनी(यशभारत.काम)। झिंझरी स्थित बच्चन नायक वृद्धाश्रम में आज 17जुलाई को गरीबों के मसीहा पूर्व विधायक स्व बच्चन नायक की 22वीं पुण्यतिथि कर्मयोगी समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीमति सरोज बच्चन नायक के सानिध्य में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनायी गयी। प्रात:11बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तथा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। दोपहर में स्व बच्चन नायक के तैलचित्र पर उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। वृद्धाश्रम में समस्त बुजुर्गों को फल एवं भोजन कराया गया। इस मौके पर मुडवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप जायसवाल ने स्व बच्चन नायक को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि स्व नायक जी एक आदर्श और सिद्धांत वादी व्यक्तित्व थे। राजनीति और सामाजिकता में एक निराली छवि निरूपित कर उन्होंने कटनी का नाम गौरवान्वित किया,उनसे बहुत कुछ प्रेरणा मिली। आज भी राजनीति के क्षेत्र में उनको याद किया जाता है। श्री जायसवाल ने कहा कि उनकी स्मृति में कर्मयोगी समिति का वृद्धजनों के प्रति पुण्य कार्य अनुकरणीय है उन्होंने कहा वृद्धाश्रम के लिये हर संभव हर तरह से सहयोग के लिये तत्पर हूं। स्व नायक की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक कर्मयोगी समिति अध्यक्ष श्रीमति सरोज बच्चन नायक ने कहा कि वृद्धाश्रम के संचालन का मानवीय सेवा कार्य मुझे सौभाग्य से मिला है, मैं सदैव सभी के सहयोग से इस कार्य को और बेहतर तरीके से कर पाऊं समय समय पर आपका सहयोग बना रहे।इस मौके पर सचिव नवलेश मलिक, स्व नायक के बेहद करीबी समाजसेवी कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी, निरंजन पंजवानी, रमन सेठी, रजनीश तिवारी, विकास रजक, पत्रकार विवेक शुक्ला, संजय अग्रवाल, भवानी तिवारी सहित परिवार जन एवं बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।