FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Thand Returns: उत्तर में ठिठुरन, दक्षिण में बारिश का कहर-कटनी में भी चली सर्द हवाएं, बीती रात निकले स्वेटर

Thand Returns: उत्तर में ठिठुरन, दक्षिण में बारिश का कहर-कटनी में भी चली सर्द हवाएं, बीती रात निकले स्वेटर

Thand Returns: उत्तर में ठिठुरन, दक्षिण में बारिश का कहर-कटनी में भी चली सर्द हवाएं, बीती रात निकले स्वेटर। देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत में तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के कटनी में भी सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। बीती रात ठंड बढ़ने के साथ लोगों ने स्वेटर और गर्म कपड़े निकाल लिए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है।

Thand Returns: उत्तर में ठिठुरन, दक्षिण में बारिश का कहर-कटनी में भी चली सर्द हवाएं, बीती रात निकले स्वेटर

हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान में और गिरावट तथा दक्षिण में बारिश की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी दी है।

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड

  • उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर गया है। सुबह और रात के समय ठंडक और कोहरा बढ़ने लगा है।
  • मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों की ठंड और बढ़ गई है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस बीच, गिरते तापमान ने ठंड का एहसास भी बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार वर्षा हो सकती है। वहीं, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की परत जमने लगी है, जिससे निचले इलाकों में सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत में सर्दी और बढ़ सकती है।

Back to top button